{"_id":"6822f971849c276b660038cb","slug":"bolero-collided-with-tree-due-to-driver-dozing-off-in-barabanki-seven-people-seriously-injured-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: चालक को झपकी आने से पेड़ से टकराई बोलेरो, सात लोग गंभीर रूप से घायल; हायर सेंटर रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: चालक को झपकी आने से पेड़ से टकराई बोलेरो, सात लोग गंभीर रूप से घायल; हायर सेंटर रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी में चालक को झपकी आने से बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

Accident demo
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद घायलों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया। वहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
हादसा रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर रानी बाजार चौराहे के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि बहराइच के मटेहरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी अजमेर, सऊदी अरब जा रहे थे। सोमवार रात करीब 12:30 बजे उनकी सास और बच्चे बोलेरो से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट छोड़ने जा गए थे। सुबह 8 बजे उनकी फ्लाइट थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ेंः- धान खरीद घोटाला: एसआईटी जांच में होश उड़ाने वाला खुलासा; जिले से लेकर पीसीएफ मुख्यालय तक के अफसर नपेंगे
उन्हें छोड़ने के बाद परिजन बोलेरो से वापस बहराइच लौट रहे थे। रास्ते में रानी बाजार चौराहे के पास बोलेरो चालक अनुराग (20) निवासी नवाबगंज, बहराइच को झपकी आ गई। इससे वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े आम के पेड़ से टकरा गई।
हादसे में ये लोग घायल
हादसे में अजमेर की सास सारिका (60), अरमान (17), रेशमा (27), इमरान (10), फरमान (12) और गुलजार (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने देखा तो भागकर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल के परिजनों को सूचना दी गई है।