{"_id":"623f6439b9e28711155e54e7","slug":"britania-company-barabanki-news-lko6232809110","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवंबर तक तैयार हो जाएगी ब्रिटानियां बिस्कुट कंपनी की यूनिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवंबर तक तैयार हो जाएगी ब्रिटानियां बिस्कुट कंपनी की यूनिट
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। विश्व की जानीमानी बिस्कुट कंपनी ब्रिटानिया की एक यूनिट का निर्माण कार्य जिले में तेजी से चल रहा है। शहर के देवा रोड स्थित सोमैया नगर में बंद पड़ी फैक्टरी में खरीदी गई भूमि पर हो रहा निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा हो जाएगा। यूनिट शुरू होने से जिले के करीब एक हजार बेरोजगार को रोजगार मुुहैया हो सकेगा। वहीं जिला समेत आसपास के व्यापारियों को इसके उत्पाद आसानी से और उचित मूल्य पर मिल सकेंगे। ब्रिटानिया कंपनी की इस इकाई को लगाने में करीब छह सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बेकरी और डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली प्रसिद्ध बिस्कुट कंपनी ब्रिटानिया की एक यूनिट शहर के देवा रोड पर स्थित बंद पड़े सोमैया कैमिकल्स की भूमि पर लगाई जा रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से पर्याप्त भूमि की खरीदारी की गई है। बेकरी और डेयरी से जुुड़े करीब दो दर्जन से अधिक उत्पाद बनाने वाली इस ब्रिटानिया कंपनी की इकाई स्थापित होने से जहां स्थानीय स्तर पर करीब एक हजार बेरोजगारों को अच्छा रोजगार मिलेगा।
वहीं यहां के व्यापारियों को भी कंपनी के उत्पाद आसानी व उचित मूल्य पर मिल सकेगा। यूनिट की स्थापना नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी। इसके लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यूनिट तैयार होने के बाद इसमें बेकरी उत्पादों में बिस्कुट, ब्रेड, केक और रस्क तथा डेयरी उत्पादन में दूध, मक्खन, चीज, घी और दही समेत कई अन्य खाद्य सामग्री तैयारी होंगे। इस इकाई के निर्माण पर करीब छह सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात अधिकारी बता रहे हैं।
बियर यूनिट के निर्माण का भी चल रहा काम
पास के ही जेआर ऑर्गेनिक फैक्टरी में बियर यूनिट लगाने का काम भी शुरू हो गया है। यहां पर 67.88 करोड़ रुपये की लागत से इकाई लगाई जा रही है। इस यूनिट में करीब 17 लाख लीटर प्रति माह और करीब साढ़े 55 हजार लीटर बियर प्रतिदिन उत्पादित होने की बात कही गई है। इस फैक्टरी में करीब पांच सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।
ब्रिटानिया बिस्कुट कंपनी की इकाई निर्माण का काम नवंबर तक पूरा जाएगा। यूनिट शुरू होने से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। विभिन्न प्रकार के संबंधित उत्पाद भी आसानी से व्यापारियों को मिल सकेंगे।
-उमेश चंद्र, सहायक उपायुक्त, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र
Trending Videos
बेकरी और डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली प्रसिद्ध बिस्कुट कंपनी ब्रिटानिया की एक यूनिट शहर के देवा रोड पर स्थित बंद पड़े सोमैया कैमिकल्स की भूमि पर लगाई जा रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से पर्याप्त भूमि की खरीदारी की गई है। बेकरी और डेयरी से जुुड़े करीब दो दर्जन से अधिक उत्पाद बनाने वाली इस ब्रिटानिया कंपनी की इकाई स्थापित होने से जहां स्थानीय स्तर पर करीब एक हजार बेरोजगारों को अच्छा रोजगार मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं यहां के व्यापारियों को भी कंपनी के उत्पाद आसानी व उचित मूल्य पर मिल सकेगा। यूनिट की स्थापना नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी। इसके लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यूनिट तैयार होने के बाद इसमें बेकरी उत्पादों में बिस्कुट, ब्रेड, केक और रस्क तथा डेयरी उत्पादन में दूध, मक्खन, चीज, घी और दही समेत कई अन्य खाद्य सामग्री तैयारी होंगे। इस इकाई के निर्माण पर करीब छह सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात अधिकारी बता रहे हैं।
बियर यूनिट के निर्माण का भी चल रहा काम
पास के ही जेआर ऑर्गेनिक फैक्टरी में बियर यूनिट लगाने का काम भी शुरू हो गया है। यहां पर 67.88 करोड़ रुपये की लागत से इकाई लगाई जा रही है। इस यूनिट में करीब 17 लाख लीटर प्रति माह और करीब साढ़े 55 हजार लीटर बियर प्रतिदिन उत्पादित होने की बात कही गई है। इस फैक्टरी में करीब पांच सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।
ब्रिटानिया बिस्कुट कंपनी की इकाई निर्माण का काम नवंबर तक पूरा जाएगा। यूनिट शुरू होने से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। विभिन्न प्रकार के संबंधित उत्पाद भी आसानी से व्यापारियों को मिल सकेंगे।
-उमेश चंद्र, सहायक उपायुक्त, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र