{"_id":"6939d7dcf3cc615aed0a0641","slug":"half-yearly-exams-begin-85-attendance-on-first-day-barabanki-news-c-315-1-brp1005-153713-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: शुरू हुई अर्धवार्षिक परीक्षा, पहले दिन 85 फीसदी रही उपस्थिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: शुरू हुई अर्धवार्षिक परीक्षा, पहले दिन 85 फीसदी रही उपस्थिति
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 11 Dec 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बुधवार से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं। ठंड के बावजूद पहले दिन छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर खूब उत्साह देखने को मिला। जिलेभर में कुल 85 फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे। प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में कुल 240,899 बच्चों ने परीक्षा दी।
प्राथमिक स्तर पर पंजीकृत 175,571 में से 151,883 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि जूनियर स्तर पर पंजीकृत 105,740 के सापेक्ष 89,016 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अधिकतर विद्यालयों में परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित माहौल में कराई गई। बच्चों का उत्साह देखते ही बना। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वितरण, उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था और निगरानी को लेकर बीईओ ने निरीक्षण किया।
बच्चों को दिए गए प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं
शहर के पुलिस लाइन स्थित कंपोजिट विद्यालय में पंजीकृत 96 के सापेक्ष 84 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं कंपोजिट विद्यालय बड़ेल में 589 में से 555 बच्चों ने परीक्षा दी। बच्चों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गईं। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा ए की परीक्षा पूरी तरह मौखिक हुई, जबकि कक्षा 2 से 5 तक मौखिक व लिखित,और कक्षा 6 से 8 तक लिखित हुई।
Trending Videos
प्राथमिक स्तर पर पंजीकृत 175,571 में से 151,883 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि जूनियर स्तर पर पंजीकृत 105,740 के सापेक्ष 89,016 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अधिकतर विद्यालयों में परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित माहौल में कराई गई। बच्चों का उत्साह देखते ही बना। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वितरण, उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था और निगरानी को लेकर बीईओ ने निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों को दिए गए प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं
शहर के पुलिस लाइन स्थित कंपोजिट विद्यालय में पंजीकृत 96 के सापेक्ष 84 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं कंपोजिट विद्यालय बड़ेल में 589 में से 555 बच्चों ने परीक्षा दी। बच्चों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गईं। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा ए की परीक्षा पूरी तरह मौखिक हुई, जबकि कक्षा 2 से 5 तक मौखिक व लिखित,और कक्षा 6 से 8 तक लिखित हुई।