{"_id":"64b6ead0fd7e230c4a0f6e17","slug":"nagar-panchayat-devas-border-will-be-expanded-three-villages-will-be-connected-barabanki-news-c-315-1-brp1007-650-2023-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: नगर पंचायत देवा का होगा सीमा विस्तार, जुड़ेंगे तीन गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: नगर पंचायत देवा का होगा सीमा विस्तार, जुड़ेंगे तीन गांव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 19 Jul 2023 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवा (बाराबंकी)। आदर्श नगर पंचायत देवा के सभागार में मंगलवार को चेयरमैन हारून वारसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। चार घंटे से अधिक चली बोर्ड बैठक में सीमा विस्तार का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा। सभासदों ने नगर पंचायत का सीमा विस्तार चार किमी. की परिधि में करने की बात उठाई, लेकिन इस पर आम सहमति नहीं बनी। बाद में महज तीन गांवों को सीमा विस्तार में लेने का प्रस्ताव हुआ।
नगर पंचायत देवा के सभाकक्ष में बोर्ड बैठक में आजादी के बाद पहली बार सीमा विस्तार के मुद्दे पर लंबी चर्चा चली। नगर पंचायत की सीमा से सटे ग्राम जसनवारा, मामापुर व फतेहपुर खतीभार को सीमा विस्तार में शामिल करने पर सहमति बनी, जिसे सभी ने मंजूर किया। इसके अलावा जलकर, ग्रह कर का न्यूनतम रेट 100 रुपये व अधिकतम एक हजार रुपये तय किया गया।
नगर पंचायत की दुकानों पर किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा घरों में लगी स्ट्रीट लाइटों को खोलकर खंभों में शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इस मौके पर ईओ सीएल तिवारी, सभासद रिजवान रिज्जू, शाफे जुबेरी, सलमान, वसीम, अजय निगम, नाजबानो, सोनी, तरन्नुम, सरिता, रज्जब बाबा, शमीम, उबेदुल्लाह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर पंचायत देवा के सभाकक्ष में बोर्ड बैठक में आजादी के बाद पहली बार सीमा विस्तार के मुद्दे पर लंबी चर्चा चली। नगर पंचायत की सीमा से सटे ग्राम जसनवारा, मामापुर व फतेहपुर खतीभार को सीमा विस्तार में शामिल करने पर सहमति बनी, जिसे सभी ने मंजूर किया। इसके अलावा जलकर, ग्रह कर का न्यूनतम रेट 100 रुपये व अधिकतम एक हजार रुपये तय किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत की दुकानों पर किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा घरों में लगी स्ट्रीट लाइटों को खोलकर खंभों में शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इस मौके पर ईओ सीएल तिवारी, सभासद रिजवान रिज्जू, शाफे जुबेरी, सलमान, वसीम, अजय निगम, नाजबानो, सोनी, तरन्नुम, सरिता, रज्जब बाबा, शमीम, उबेदुल्लाह आदि मौजूद रहे।