{"_id":"654a97bb71e7e2b6c5040d27","slug":"proposal-of-rs-60-lakh-passed-in-the-meeting-barabanki-news-c-315-1-brp1005-7734-2023-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बैठक में पारित हुआ 60 लाख रुपये का प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बैठक में पारित हुआ 60 लाख रुपये का प्रस्ताव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 08 Nov 2023 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टिकैतनगर (बाराबंकी)। ब्लाॅक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें गांवों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए 60 लाख का प्रस्ताव पारित किया गया। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग समेत कई विभागों से कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा। इससे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जताई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह ने कहा कि विकास के लिए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। विरोध होने से विकास को गति नहीं मिल पाती है। कहा कि ब्लाॅक को विकास कार्यों की बदौलत विकास का माॅडल स्थापित करना ही उद्देश्य है और इसमें सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों का सहयोग चाहिए। बैठक में क्षेत्र पंचायत से मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कराए जाने की बात रखी गई। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
बैठक में पूर्व में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई, वहीं नए 60 लाख के कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया। बैठक में सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग व पुलिस विभाग से कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा। जिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख ने बीडीओ शिवाजीत को कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के लिए कहा। इसके बाद पर मामला शांत हुआ। इस मौके पर प्रधान पंकज मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह ने कहा कि विकास के लिए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। विरोध होने से विकास को गति नहीं मिल पाती है। कहा कि ब्लाॅक को विकास कार्यों की बदौलत विकास का माॅडल स्थापित करना ही उद्देश्य है और इसमें सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों का सहयोग चाहिए। बैठक में क्षेत्र पंचायत से मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कराए जाने की बात रखी गई। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में पूर्व में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई, वहीं नए 60 लाख के कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया। बैठक में सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग व पुलिस विभाग से कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा। जिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख ने बीडीओ शिवाजीत को कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के लिए कहा। इसके बाद पर मामला शांत हुआ। इस मौके पर प्रधान पंकज मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।