{"_id":"68c5d66079c7710d170ec15c","slug":"three-people-including-an-innocent-girl-and-a-woman-died-in-accidents-barabanki-news-c-315-1-brp1006-147642-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हादसों में मासूम बच्ची व महिला के साथ तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हादसों में मासूम बच्ची व महिला के साथ तीन की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। जिले में बीते 24 में हुए अलग-अलग सड़क हादसों ने तीन परिवारों की खुशियां छीन ली। इन हादसों में एक ढाई साल की बच्ची व महिला के साथ तीन लोगों की मौत हो गई
कुर्सी थाना क्षेत्र के कतरामऊ गांव में हुआ। यहां ढाई साल की मासूम रितिका शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक ई रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर शाम बच्ची ने दम तोड़ दिया। मृतका दो भाइयों में सबसे छोटी थी। पुलिस गांव निवासी ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
देवा-चिनहट मार्ग पर हुआ। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के तिवारीगंज निवासी राजकुमार शुक्रवार को पत्नी पूजा (24) और चार वर्षीय पुत्री दीपांजली के साथ बाइक से देवा कस्बा आए थे। रात करीब सवा 11 बजे तीनों वापस लौट रहे थे। खजूरगांव के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में राजकुमार और पत्नी पूजा घायल हो गए, जबकि उनकी छोटी बच्ची दीपांजली बाल बाल बच गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।
उधर, रामनगर थाना क्षेत्र के सिरौलीकला गांव निवासी मजदूर तिलकराम (48) शुक्रवार रात साइकिल से रानीबाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार में तीन बेटियां हैं। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।

Trending Videos
कुर्सी थाना क्षेत्र के कतरामऊ गांव में हुआ। यहां ढाई साल की मासूम रितिका शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक ई रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर शाम बच्ची ने दम तोड़ दिया। मृतका दो भाइयों में सबसे छोटी थी। पुलिस गांव निवासी ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवा-चिनहट मार्ग पर हुआ। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के तिवारीगंज निवासी राजकुमार शुक्रवार को पत्नी पूजा (24) और चार वर्षीय पुत्री दीपांजली के साथ बाइक से देवा कस्बा आए थे। रात करीब सवा 11 बजे तीनों वापस लौट रहे थे। खजूरगांव के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में राजकुमार और पत्नी पूजा घायल हो गए, जबकि उनकी छोटी बच्ची दीपांजली बाल बाल बच गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।
उधर, रामनगर थाना क्षेत्र के सिरौलीकला गांव निवासी मजदूर तिलकराम (48) शुक्रवार रात साइकिल से रानीबाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार में तीन बेटियां हैं। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।