सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   young man died after being electrocuted by HT line who had gone to guard his crops in Barabanki

Barabanki: एचटी लाइन से उतरे करंट ने ली युवक की जान, मासूमों के सिर से उठ गया पिता का साया; बिलख उठे घरवाले

अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 16 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार

बाराबंकी में एचटी लाइन से उतरे करंट ने युवक की जान ले ली। वह फसल की रखवाली के लिए खेत गया था। फिर कभी घर नहीं लौट सका। दो मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। जवान बेटे की लाश देखकर घरवाले बिलख उठे। आगे पढ़ें पूरा मामला...

young man died after being electrocuted by HT line who had gone to guard his crops in Barabanki
विनय कुमार की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के बाराबंकी में बृहस्पतिवार की देर रात हाईटेंशन लाइन के तार से उतरे करंट ने युवक की जान ले ली। वह फसल की रखवाली करने खेत गया था। आसपास के लोगों ने देखा तो घरवालों को सूचना दी। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। 

Trending Videos


घटना सतरिख थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव के पास की है। क्षेत्र के ही गढ़ी प्रथम मोहल्ला निवासी मुन्नालाल का पुत्र विनय कुमार (26) फसल की रखवाली के लिए खेत गया था। परिजनों ने बताया कि छुट्टा मवेशियों से फसल बचाने के लिए रखवाली करनी पड़ती है। रात करीब 11 बजे विनय खेत पहुंचा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के अनुसार, खेत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से एक रस्सी लटक रही थी। रात में ओस गिरने के कारण रस्सी गीली हो गई थी। इसमें करंट उतर आया था। अंधेरे में विनय को इसका अंदाजा नहीं लगा पाया। जैसे ही वह उस रस्सी के संपर्क में आया, करंट लगा और वह वहीं पर गिर पड़ा।

आसपास के लोगों ने देखा तो घरवालों को दी सूचना

आसपास के खेतों में फसल की रखवाली कर रहे दो अन्य लोग भी थे। काफी देर तक जब उन्होंने विनय की टॉर्च की रोशनी नहीं देखी तो चिंता हुई। वे लोग उसके खेत की ओर पहुंचे तो देखा कि विनय जमीन पर पड़ा है। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


परिजनों ने बताया कि तीन भाइयों में विनय मझले नंबर पर था। उसको दो बच्चे हैं। एक डेढ़ साल और दूसरा तीन महीने का है। खबर मिली तो पत्नी बदहवास होकर बेहोश हो गई। गांव की महिलाएं और परिजन उसे संभालने में जुटे रहे। एसएचओ डीके सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

छुट्टा मवेशियों की समस्या... किसानों के लिए मौत का रास्ता

ग्रामीण इलाकों में छुट्टा मवेशियों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। रात के समय यह मवेशी आलू, अफीम और अन्य कीमती फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। मजबूरी में किसान अपनी जान जोखिम में डालकर रात-रातभर खेतों में पहरा देते हैं। टॉर्च की रोशनी और लाठी के सहारे मवेशियों को भगाने की कोशिश करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed