सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   2,718 cases of electricity theft in Bareilly division in one year

बिजली चोरी: बरेली मंडल में एक साल में कुल 2,718 एफआईआर, इस जिले में सबसे अधिक मामले

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 30 Dec 2024 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार

मंडल में सबसे अधिक बिजली चोरी के मामले बरेली में सामने आए हैं। जिले में एक साल में 1,416 मामले दर्ज हुए। जबकि मंडल में कुल 2,718 मामले सामने आए। 

2,718 cases of electricity theft in Bareilly division in one year
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिजली चोरी के मामले में मंडल में बरेली नंबर एक पर है। एक जनवरी से 25 दिसंबर तक मंडल में बिजली चोरी के मामले में 2,718 एफआईआर दर्ज की गईं। बरेली में सर्वाधिक 1,416 मामले पकड़े गए हैं। पांच किलोवाट से ऊपर कॉमर्शियल बिजली चोरी के मामले में शाहजहांपुर पहले और बदायूं दूसरे नंबर पर है।

loader
Trending Videos

 
आंकड़ों के मुताबिक, बरेली शहरी क्षेत्र में 816, ग्रामीण क्षेत्र में 600, शाहजहांपुर में 565, बदायूं में 448 और पीलीभीत में 253 लोगों को विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करते पकड़ा। इन सभी के खिलाफ बिजली थानों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बरेली शहरी क्षेत्र में 52 और ग्रामीण क्षेत्र में 56 स्थानों पर पांच किलोवाट से ऊपर कॉमर्शियल बिजली चोरी पकड़ी गई। शाहजहांपुर में यह आंकड़ा 122, बदायूं में 43 और पीलीभीत में 10 है।

दो किलोवाट तक के कनेक्शनों पर ज्यादा चोरी 
दो किलोवाट तक के कनेक्शनों पर ज्यादा चोरी पकड़ी गई। बरेली शहरी क्षेत्र में 541, ग्रामीण क्षेत्र में 447, शाहजहांपुर में 164, पीलीभीत में 173 और बदायूं में 199 ऐसे उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई जिनके बिजली के कनेक्शन दो किलाेवाट तक के हैं। 

अनियमितताओं के मामले में बदायूं आगे
बिजली मीटरों में गड़बड़ी समेत अन्य अनियमितताओं के मामले में बदायूं सबसे आगे रहा। यहां ऐसे 282 मामले पकड़े गए। बरेली शहरी क्षेत्र में इनकी संख्या 13, ग्रामीण क्षेत्र में 60, शाहजहांपुर में 97 और पीलीभीत में 189 रही। इन मामलों में बिजली निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है। 

सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए मंडल में विजिलेंस की छह टीमें काम कर रही हैं। इस वर्ष 25 दिसंबर तक मंडल में बिजली चोरी के मामलों में 2,718 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों को पीटा
बकाया भुगतान न करने पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची बिजली निगम की टीम को ठिरिया निजावत खां में कुछ लोगों ने घेरकर पीट दिया। निगम के तकनीकी कर्मचारी (टीजी टू) की ओर से कैंट थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ठिरिया निजावत खां बिजली उपकेंद्र के टीजी टू वीरेंद्र कुमार, संविदा कर्मी धनपाल, मोहसिन, रवि, कासिम, रमेश, नत्थू और मीटर रीडर नफीस रविवार सुबह 11 बजे वार्ड नंबर 14 में एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार और बकाया वसूली के लिए पहुंचे थे। 

बकाया अदा न करने वालों के कनेक्शन काट रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मोहम्मद मियां और साबिर खां हमलावर हो गए। इन लोगों ने उनको पीटा और सरकारी काम में बाधा डाली। वीरेंद्र, धनपाल और रवि को गुम चोटें आईं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed