सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   90-year-old house collapsed during the rains in Bareilly

Bareilly News: बारिश के कारण दो जर्जर मकान धराशायी, सड़क तक आ गया मलबा, थाने के सामने पेड़ गिरा

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 05 Aug 2025 01:14 PM IST
सार

बरेली में बारिश से मंगलवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब आठ घंटे तक लगातार बारिश होती रही। बारिश से दो पुराने मकान गिर गए। प्रेमनगर थाने के सामने विशाल पेड़ सड़क पर गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। 

विज्ञापन
90-year-old house collapsed during the rains in Bareilly
मकान का मलबा हटाते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार को सुभाषनगर व जकाती मोहल्ले में दो जर्जर मकान धराशायी हो गए। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। मलबा सड़क पर आने की वजह से आवागमन बाधित हो गया। धराशायी हुए मकानों के कुछ हिस्से अब भी बचे हैं, इनके भी कभी भी गिरने का अंदेशा है।  

Trending Videos


सुभाषनगर में खालसा स्कूल की गली में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे प्रीतम लाल खुराना का करीब 90 साल पुराना जर्जर मकान अचानक भर-भराकर गिर गया। मलबे की वजह से यहां दोपहर दो बजे तक आवागमन ठप रहा। प्रीतम के बेटे विनोद खुराना ने बताया कि मकान जर्जर होने की वजह से खाली पड़ा था। जो हिस्सा बचा है, उसे जल्द ही गिरवा दिया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, बजरिया पूरनमल स्थित जकाती मोहल्ले में चार-पांच साल से बंद पड़े जर्जर मकान का एक हिस्सा सोमवार को रात करीब 12 बजे गिर गया। चौकीदार धनसिंह ने बताया कि जिस समय मकान गिरा वह मकान से दो कदम ही आगे थे। मलबा गिरा तो वह दूसरी ओर फंस गए। उन्होंने बताया कि खतरे की जानकारी पहले ही मकान मालिक को दी गई थी। नगर निगम को भी बताया गया था। इसके बाद भी कोई नहीं चेता।  

यह भी पढ़ें- बारिश से हाल बेहाल: बरेली में जर्जर मकान गिरा... सड़कों पर जलभराव से आफत, घरों में भरा पानी; देखें तस्वीरें

शहर में 200 मकान जर्जर
शहर के विभिन्न हिस्सों में 200 मकान ऐसे हैं जिनके गिरने का खतरा है। ये मकान 100 से 200 साल तक पुराने हैं। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि जर्जर मकानों को ध्वस्त करने में जो अड़चनें हैं, उन्हें दूर कराया जाएगा। 

पड़ोसियों को दहशत के मारे नींद नहीं आई
जकाती मोहल्ले में जो मकान गिरा उसके एक हिस्से की दीवार मनु सक्सेना के मकान से सटी है। मनु के बेटे शिवांश ने बताया कि मकान का जो हिस्सा बचा है वह कभी भी गिर सकता है। डर की वजह से वह पूरी रात सो नहीं पाए।  अभी मौके पर दो मंजिला खंडहर इमारत के कुछ हिस्से खड़े हैं। इनकी मिट्टी खिसक रही है  रोड़ा गिर रहा है। अब यहां सो नहीं सकते। हम भी रिश्तेदारी में जाएंगे क्योंकि मलबा कभी भी जानलेवा हो सकता है।

थाने के सामने गिरा पेड़ 
मैकेनियर रोड पर प्रेमनगर थाने के पास मंगलवार को सुबह दस बजे करीब 60 वर्ष पुराना पेड़ गिर गया। दोपहर बाद निगम की टीम पहुंची। गिरा हुआ पेड़ हटाने के दौरान दोनों ओर के वाहन सड़क पर एक ही लेन से चले तो जाम लग गया। दिनभर यहां से आवागमन प्रभावित रहा।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed