सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   accused arrested who made and supplied illegal weapons on order in Bareilly

Bareilly News: ऑर्डर पर तमंचे बनाकर सप्लाई करता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 10 Apr 2025 09:20 PM IST
सार

बरेली में एसओजी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वालपुर गांव के जंगल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह जंगल में अवैध हथियार बनाने का काम करता था। 

विज्ञापन
accused arrested who made and supplied illegal weapons on order in Bareilly
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस ने वालपुर गांव के जंगल में दबिश देकर अवैध शस्त्र बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  वह तमंचा बनाकर उत्तराखंड तक भेजता था। मौके से पांच तमंचे व अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Trending Videos


मिलिट्री इंटेलीजेंस लखनऊ की बरेली इकाई के इनपुट के आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य को गोपनीय सूचना मिली था कि थाना क्षेत्र के वालपुर गांव निवासी भीमसेन अवैध असलाह बनाने का काम कर रहा है। एसएसपी के आदेश पर एसओजी और थाना पुलिस ने वालपुर के जंगल में पेड़ के नीचे से आरोपी को अवैध असलाह बनाते हुए दबोच लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस को आरोपी के पास से पांच तमंचा, पांच नाल, एक आरी, 21 ब्लेड, एक रेती, एक पंखा, तीन स्प्रिंग, 10 लोहे की प्लेट बडी, तीन हथौड़ी, एक खिस, दो ड्रील मशीन, एक सुम्मा व तमंचा बनाने के उपकरण मिले।

एक साल से कर रहा था यह काम
पुलिस को आरोपी भीमसेन ने बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। अतिरिक्त पैसों के लिए तमंचा बनाने का काम ऑर्डर पर करता है। बीते एक साल से तमंचा बना रहा है। उसके परिजन मना करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वह काम कर रहा है। उसने गांव के पप्पू से तमंचा बनाने का काम सीखा है।

स्थानीय स्तर पर नहीं करता था कोई सौदेबाजी
तमंचा बनाने में वह कबाड़खाने से सामान खरीदकर तमंचा तैयार कर रहा था। एक तमंचा को तीन से पांच हजार रुपये बेचता है। वह उत्तराखंड तक तमंचों की आपूर्ति करता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई सौदेबाजी नहीं करता। यही वजह है कि स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed