{"_id":"6914712c45b2cc8347032923","slug":"sports-trials-to-be-held-before-agniveer-recruitment-rally-for-players-in-army-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: सेना में खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पहले होंगे स्पोर्ट्स ट्रायल, 26-27 नवंबर को होगा आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: सेना में खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पहले होंगे स्पोर्ट्स ट्रायल, 26-27 नवंबर को होगा आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:06 PM IST
सार
बरेली में जाट रेजीमेंट में खेल कोटा के तहत आठ से 16 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली होनी है। इससे पहले 26 व 27 नवंबर को खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
Army Agniveer Bharti
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में जाट रेजीमेंट सेंटर कोटा के तहत सेवा में खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पहले 26 व 27 नवंबर को खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रायल आयोजित किया जाएगा। सेना में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आठ से 16 दिसंबर तक किया जाना है। इससे पहले बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, हैंडबॉल तथा कबड्डी का ट्रायल किया जाएगा।
Trending Videos
सेना की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को अपने जरूरी दस्तावेज खेल प्रमाणपत्र, शैक्षिक प्रमाणपत्र, जातिप्रमाण के साथ 26 नवंबर को सुबह पांच बजे बरेली स्थित जाट गेट पहुंचना होगा। पिछले दो साल के निर्गत खेल प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रॉयल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथि एक अक्तूबर 2004 से एक अप्रैल 2008 के बीच होना चाहिए। स्पोर्ट्स ट्रॉयल में सफल अभ्यर्थी ही यूनिट हेडक्वार्टस कोटा के तहत आठ से 16 दिसंबर तक जाट रेजीमेंट बरेली में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे।