Bareilly News: मकान के सामने गेट लगाने से नाराज पड़ोसियों ने किया हमला, चार लोग घायल
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कंजादासपुर में मकान के सामने गेट लगाने पर दबंग पड़ोसियों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जमकर मारपीट हुई। घटना में चार लोग घायल हो गए।
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कंजादासपुर में डेयरी संचालकों ने नगर निगम की गली को अपनी संपत्ति बताते हुए वहां लगा महापौर के नाम का शिलापट हटा दिया। पुलिस की जांच के बाद गली निवासी शख्स ने अपने मकान का गेट लगाया तो दबंगों ने हमला कर दिया। घटना में तीन लोगों का सिर फूट गया। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है। हमले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है।
कंजादासपुर निवासी नरोज खां ने अपना घर तुड़वाकर दोबारा बनवाया है। सप्ताहभर पहले उन्होंने एसपी सिटी मानुष पारीक को पत्र देकर बताया कि कुछ दूरी पर डेयरी चलाने वाले गम्मन अली व उसके भाइयों का इलाके में आतंक है। वे गली को अपनी संपत्ति बताते हैं। वह एक महीने से सड़क की ओर अपने मकान का गेट लगवाना चाहते हैं, लेकिन दबंग लगातार झगड़ा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बदायूं में सनसनीखेज वारदात: साईं मंदिर के पुजारी की हत्या, चांदी के दो मुकुट लूट ले गए बदमाश
नरोज खां ने बताया कि गली में अब तक चार बार नगर निगम सड़क डलवा चुका है। गली के रहने वाले सभी लोग नगर निगम को टैक्स देते हैं, लेकिन खुद को गली मालिक बताने वालों ने वहां लगे शिलापट तक को उखाड़कर दूसरी जगह रख दिया है।
पुलिस की जांच में सामने आई हकीकत
एसपी सिटी ने इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह से जांच की तो पता चला कि नरोज खां की बात सही है। इंस्पेक्टर ने खुद मुआयना किया। सार्वजनिक गली व निकास स्पष्ट होने पर नरोज खां से गेट लगाने के लिए कह दिया। इस दौरान आरोपी पक्ष की महिलाओं ने उसे दो बार गिरा दिया। पुलिस की मौजूदगी में रविवार शाम गेट लगाया गया।
तब मजदूरों के जाते ही दबंगों ने फावड़े से हमला कर दिया। इससे नरोज खां पक्ष के नावेद, हाशिम व रेहान गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग थाने पहुंचे तो पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हुआ है, उसका भी परीक्षण कराया गया है।
संबंधित वीडियो