सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly colder than Shimla imd orange alert for fog in Bareilly

Weather: शिमला से ज्यादा ठंडा बरेली, दो दिन कोहरे का ऑरेंज अलर्ट; ट्रेनों की बिगड़ी चाल, बसों में यात्री घटे

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 06:20 AM IST
सार

बरेली में शुक्रवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। शनिवार सुबह भी कोहरे की चादर तन गई। कोहरे के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो रोडवेज की एसी बसों में यात्री घट गए हैं। 

विज्ञापन
Bareilly colder than Shimla imd orange alert for fog in Bareilly
बरेली में छाया कोहरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में कोहरा और सर्दी का प्रकोप जारी है। धूप की उम्मीद लगाए शहरवासियों का शुक्रवार को घने कोहरे का सामना करना पड़ा। सर्द हवा और कड़ाके की ठंड के बीच ठिठुरते हुए दिन गुजारना पड़ा। अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर शिमला से नीचे जा पहुंचा। प्रदेश के सर्वाधिक ठंडे जिलों में बरेली दूसरे स्थान पर रहा।

Trending Videos


मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को बरेली का अधिकतम तापमान 14 डिग्री जबकि शिमला का 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात से ही शहर पर कोहरा छाने लगा था। बर्फीली हवा के प्रवेश और दिन में निकली धूप से उष्मीय विकिरण की वजह से कोहरे की चादर तनी। भोर में दृश्यता शून्य रही। दिन में भी कई स्थानों पर दृश्यता 30 से 50 मीटर तक दर्ज की गई। प्रदेश में बरेली अति शीत जिला दर्ज हुआ। दिनभर धूप नहीं निकली। राहगीर अलाव जलाकर ठंड से निजात की कोशिश करते दिखाई दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


सामान्य दिनों के सापेक्ष वाहनों की आवाजाही भी कम रही। शाम ढलने के साथ ग्राहकों की कतार कम हुई तो भी बाजार भी बंद होने लगे। अतुल ने बताया कि दो दिन तक घना कोहरा हावी रहेगा। तेज हवा चलने पर शनिवार दोपहर कुछ देर के लिए हल्की धूप निकलने का अनुमान है। 

Bareilly colder than Shimla imd orange alert for fog in Bareilly
शुक्रवार को दिनभर छाया रहा कोहरा - फोटो : अमर उजाला

नौ घंटे देरी से आई गरीब रथ
कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। लंबी दूरी की गाड़ियां नौ-दस घंटे तक इंतजार करा रही हैं। बरेली से गुजरने वाली लगभग सभी गाड़ियां शुक्रवार को लेटलतीफी का शिकार रहीं। 12209 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से आई। 15909 अवध-असम एक्सप्रेस, 12469 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह-छह घंटे और 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ने छह घंटे इंतजार कराया। 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस चार-चार घंटे, 20963 साबरमती-वाराणसी सुपरफास्ट, 14229 योनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस दो-दो घंटे और 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आईं।

14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15623 कामाख्या एक्सप्रेस, 22454-53 राज्यरानी एक्सप्रेस, 13019 बाघ एक्सप्रेस, 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 13307-08 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 13005 अमृतसर-हावड़ा मेल भी लेटलतीफी का शिकार रहीं। 

रोडवेज की एसी बसों में घटे यात्री
सर्दी में बसों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट गई है। रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या 35-40 फीसदी तक कम हो गई है। इस कारण रात्रिकालीन सेवाओं को निरस्त करना पड़ रहा है। कम से कम 25 यात्री होने पर ही बस को रवाना किया जा रहा है। रोजाना औसतन तीन एसी बसों को निरस्त करना पड़ रहा है। सामान्य बसों में भी यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। इस कारण सामान्य बसों के फेरों में भी कटौती की गई है।

बरेली परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो के पास अब तक 32 एसी बसें थीं। दो माह पहले मुख्यालय ने परिक्षेत्र को 25 और लग्जरी एसी बसें उपलब्ध कराई हैं। इन बसोंं में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलती है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण फेरों में कटौती और बसों को निरस्त कर यात्रियों को समायोजित भी किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed