{"_id":"6829aad2fb857af78309b48a","slug":"big-accident-in-shahjahanpur-many-youths-riding-a-bike-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-2025-05-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा... अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत; एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा... अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत; एक घायल
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 18 May 2025 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

shahjahanpur accident
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हुआ है। शाहजहांपुर के खुटार में एक बाइक पर बरात से वापस आ रहे चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवकों ने इलाज के दौरान लखीमपुर में दम तोड़ दिया। एक घायल का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बिलहरा का रहने वाले महेश सक्सेना की रिश्तेदारी खुटार के गांव राठ निवासी राजपाल के यहां है। शनिवार को राजपाल के रिश्तेदार लालाराम के पुत्र अमित की शादी थी।
बरात बंडा के गांव किशनपुर पड़री गई थी। बरात में महेश सक्सेना का पुत्र 20 वर्षीय आकाश परिवार के ही अंकित, शिवम, राजीव के साथ बाइक से बरात में शामिल होने कियरनपुर पड़री गए थे।
रात में करीब साढ़े 12 बजे वापस घर आते समय खुटार बंडा रोड पर गांव सौंफरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक में लगने से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।

लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बिलहरा का रहने वाले महेश सक्सेना की रिश्तेदारी खुटार के गांव राठ निवासी राजपाल के यहां है। शनिवार को राजपाल के रिश्तेदार लालाराम के पुत्र अमित की शादी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरात बंडा के गांव किशनपुर पड़री गई थी। बरात में महेश सक्सेना का पुत्र 20 वर्षीय आकाश परिवार के ही अंकित, शिवम, राजीव के साथ बाइक से बरात में शामिल होने कियरनपुर पड़री गए थे।
रात में करीब साढ़े 12 बजे वापस घर आते समय खुटार बंडा रोड पर गांव सौंफरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक में लगने से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।
डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। अंकित, शिवम और राजीव की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए।
दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिजन शिवम और राजीव को इलाज के लिए लखीमपुर के निजी अस्पताल ले गए थे। शिवम (22) और राजीव (18) ने लखीमपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। घायल अंकित का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल है।
परिजन शिवम और राजीव को इलाज के लिए लखीमपुर के निजी अस्पताल ले गए थे। शिवम (22) और राजीव (18) ने लखीमपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। घायल अंकित का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल है।
पुलिस ने आकाश का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि लखीमपुर में मरने वाले युवकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।