सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   bride and groom struggling to get married due to chaos erupts at mass wedding ceremony in Bareilly

Bareilly News: सामूहिक शादी समारोह में अव्यवस्था की निकली बरात, विवाह के लिए जूझते रहे दूल्हा-दुल्हन

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 27 Nov 2025 07:07 PM IST
सार

बरेली कॉलेज के मैदान में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम हुआ, जिसमें कई जोड़ों की शादी कराई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन ही अव्यवस्थाओं से वर-वधु जूझते दिखे। 

विज्ञापन
bride and groom struggling to get married due to chaos erupts at mass wedding ceremony in Bareilly
बरेली कॉलेज में हुआ सामूहिक विवाह का कार्यक्रम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन ही बृहस्पतिवार को बरेली कॉलेज बरेली के मैदान पर अव्यवस्थाओं की बरात रही। यहां अव्यवस्थाओं का दौर सुबह से ही शुरू हो गया था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले दूल्हा-दुल्हन की उपस्थिति दर्ज करने के इंतजाम नाकाफी थे। एक तो सर्वर डाउन रहा, दूसरा बिजली भी धोखा दे गई। कंप्यूटर सिस्टम का भी अभाव दिखा। दोपहर डेढ़ बजे तक फेरे शुरू नहीं हो पाए थे। हालांकि, 60-70 जोड़े विवाह की वेदी पर आ चुके थे, जबकि अधिकांश जोड़े अपनी पहचान की पुष्टि कराने की जद्दोजहद में सत्यापन काउंटर के सामने लाइन में जूझ रहे थे। 

Trending Videos


उधर, विवाह की वेदी पर जोड़ों के आने का इंतजार कर ऊब चुके गायत्री परिवार के विद्धान मंत्रों का उच्चारण शुरू कर दिया था। अधिकांश जोड़े जब तक वेदी पर पहुंचे तब तक औपचारिक विवाह की रस्में पूरी हो गई थीं। मंत्री व अन्य अतिथि नव विवाहिता वर-वधु पर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद देने में लगे थे। ऐसे में कई जोड़े विवाह की वेदी पर बैठ ही नहीं पाए और रस्मों के पूरा होने से वह फिर दहेज लेने को काउंटर पर जाकर लाइन में लग गए थे। दूसरी तरफ, उनके परिवार के लोग और रिश्तेदार भोजन पर टूट पड़े। व्यवस्था बिगड़ने का कारण जोड़ों का दोबारा सत्यापन और उसमें संसाधनों का अभाव भी रहा। अब शुक्रवार को हिंदू वर्ग के 425 व मुस्लिम के 122 जोड़े सामूहिक विवाह में बुलाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीपीआरओ ने संभाली उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था
सामूहिक विवाह के पंडाल में पहले दिन बृहस्पतिवार को सभी ब्लॉकों व निकायों से 469 जोड़े बुलाए गए थे। जोड़ों की उपस्थिति और सत्यापन के लिए नौ काउंटर लगाए थे। प्रत्येक काउंटर पर एक-एक कंप्यूटर सिस्टम था, जहां वर-वधु की बायोमैट्रिक अंगूठा और फेस स्कैन कर उनकी उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। नोडल अधिकारी डीडीओ दिनेश यादव थे। व्यवस्था बिगड़ते देख दोपहर में सीडीओ के निर्देश पर भोजन पंडाल से डीपीआरओ कमल किशोर स्टॉफ के साथ पहुंचे थे। दोपहर के डेढ़ बजे चुके थे, फेरे भी शुरू नहीं हुए थे, जबकि पंजीकरण सुबह 10 बजे से ही शुरू कर दिया था। बीच में सर्वर भी धोखा दे गया था और बिजली भी गुल हो गई थी।

bride and groom struggling to get married due to chaos erupts at mass wedding ceremony in Bareilly
बरेली कॉलेज में हुआ सामूहिक विवाह का कार्यक्रम - फोटो : अमर उजाला

निकाह में वसूले दो-दो सौ रुपये, लिस्ट में हिंदू जोड़े का भी नाम
फरीदपुर के गुलाबनगर की अफसाना ने बताया कि बिटिया का निकाह तौफीक के साथ हो गया है। मौलवी ने 200 रुपये लिए हैं। बिथरी चैनपुर ब्लॉक के उमरिया की अजनवी और शेर खां ने बताया कि उनका निकाह हो गया है। इस जोड़े ने भी मौलवी की तरफ से 200 रुपये लिए जाने की बात दोहराई। मुस्लिम वर्ग के वर-वधु के निकाह पंडाल के नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा हसीव अंसारी थे, जो मौके पर नहीं दिखे। भोजीपुरा ब्लॉक के लेखाकार सौरभ पाठक ने बताया कि मुस्लिम वर्ग के 96 जोड़ों की लिस्ट में एक हिंदू जोड़े का भी नाम है। इसे अलग कर 95 में 77 मुस्लिम जोड़ों के निकाह हुए हैं, 18 जोड़े नहीं आए।

बिना विवाह किए मंडप से लौटे वर-वुध
नवाबगंज ब्लॉक के गांव त्यारा जागीर की वधु धर्मेश्वरी और दूल्हा अजय पाल सुबह 10 बजे मंडप स्थल पर पहुंच गए थे। दो घंटे तक सत्यापन के काउंटर पर भीड़ में धक्के खाए। फिर उन्हें बताया गया कि सत्यापित लिस्ट में उन दोनों का नाम ही नहीं है। मायूस होकर परिजन और रिश्तेदारों के साथ मंडप वाले पंडाल से बाहर खड़े थे। धर्मेश्वरी ने बताया उन्होंने 14 जुलाई को आवेदन किया था।

इन अव्यवस्थाओं से भी हुए दो-चार
- मुस्लिम वर्ग के 96 जोड़ों की सूची में सगलपुरा भोजीपुरा की कविता कुमारी पुत्री लेखराज का भी नाम दर्ज था।
- कार्यक्रम स्थल से सिर पर रखकर बाहर लाए दहेज, मनमाने दाम पर बुक हुए टेंपो-ऑटो।
- बरेली कॉलेज बरेली के बाहर भीड़ से लगता रहा जाम, परेशान हुए राहगीर।

सामूहिक विवाह में नहीं आए 62 वर-वधु
वर्ग बुलाए गए जोड़े गैर हाजिर
हिंदू 372   46
मुस्लिम 97   16

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed