{"_id":"6928024dd7c6c334070fe5ce","slug":"adj-asghar-ali-s-niece-dies-under-suspicious-circumstances-in-bareilly-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बरेली में एडीजे असगर अली की भतीजी की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप; फरवरी में हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बरेली में एडीजे असगर अली की भतीजी की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप; फरवरी में हुई थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:22 PM IST
सार
बरेली में बृहस्पतिवार को विवाहिता महजबीन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह एडवोकेट थीं। उनके चाचा असगर अली एडीजे हैं। वह हापुड़ में तैनात हैं। महजबीन के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
महजबीन का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में एडीजे असगर अली और एडवोकेट अच्छन अंसारी की भतीजी एडवोकेट महजबीन की ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। सूचना पर मायके वाले पहुंचे। उन्होंने जाह्नवी के ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सहसवानी टोला निवासी डॉक्टर हाशिम अंसारी ने अपनी बेटी महजबीन की शादी 27 फरवरी 2025 को प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी डॉक्टर तलहा से की थी। महजबीन के चाचा असगर अली एडीजे हैं। उनकी तैनाती इन दिनों हापुड़ में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- भरोसे का संकट: स्टांप ड्यूटी में छूट... फिर भी महिलाओं के नाम संपत्ति खरीदने से बच रहे पुरुष, घट रहा आंकड़ा
बृहस्पतिवार को सुबह महजबीन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर मायके वाले पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी गई है।