Bareilly News: महानवमी पर बाजार में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, 80 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद
बरेली में सराफा से लेकर ऑटामोबाइल के कारोबार में बड़ा उछाल आया है। महानवमी पर बाजार में भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। कारोबारियों के मुताबिक 80 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।
विस्तार
बरेली में महानवमी पर सोमवार को बाजार में मां की कृपा बरसेगी। करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। रविवार को बाजार में ग्राहकों की कतार रही। लोगों ने हवन-पूजन सामग्री के साथ फल और फूलों की खरीदारी की। दोपहर में ज्वेलरी, वाहनों के शोरूम और कपड़े की दुकानों पर खासी भीड़ रही।
कारोबारियों के मुताबिक पिछले तीन में से दो साल कोरोना महामारी की वजह से कारोबार प्रभावित रहा। फिर एक साल कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते अपेक्षित कारोबार नहीं हो पाया। इस साल मानसून का साथ मिला और फसलों का उत्पादन बेहतर रहा। लिहाजा, ग्रामीण इलाकों से भी खरीदार शहर पहुंच रहे हैं। ऐसे में बाजार में रौनक बरकरार है। महानवमी पर मां की विदाई के बाद शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश होंगे। पूर्व में बुक किए हुए वाहनों की डिलीवरी भी होगी।
सौ कारें, तीन सौ बाइकों की होगी डिलीवरी
वाहन कारोबारियों के मुताबिक महानवमी पर पूर्व में बुक किए हुए वाहनों की डिलीवरी होगी। अलग-अलग शोरूम से करीब सौ कारें और तीन सौ से ज्यादा बाइकों की डिलीवरी होगी। बताया कि ज्यादातर लोग कारों के हायब्रिड मॉडल की मांग कर रहे हैं। कंपनियों से आपूर्ति सीमित होने की वजह से धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग खूब हो रही हैं। सात से 15 लाख रुपये की कारों की बिक्री ज्यादा हो रही है।
फल, फूल, किराना, मेवा की दुकानों पर कतार
महानवमी पर पूजन और फिर प्रसाद वितरण के लिए लोगों ने खरीदारी की। मेवा, फलों और फूलों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। कोहाड़ापीर, बिहारीपुर रोड स्थित फूलों की दुकानों पर गेंदा 60 रुपये तो गुलाब 100 से 140 रुपये प्रति किलो बिका। कन्या जिमाने के लिए किराना दुकानों पर भी खरीदारी के लिए भीड़ रही। फल मंडी में भी केला, सेब खूब बिका।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर दिखा सर्दी का असर
बदलते मौसम का असर भी बाजार पर दिखाई देने लगा है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में हीटर, गीजर का बाजार गर्म होने लगा है। कारोबारियों के मुताबिक पुराने स्टॉक की बिक्री के लिए कंपनियों की ओर से 20 से 30 फीसदी तक छूट भी मुहैया कराई जा रही है। इसमें फ्रिज, एलईडी टीवी, स्मार्टफोन, स्पीकर, कूलर, पंखे आदि शामिल हैं।
सोने की रुद्राक्ष माला, पेडेंट की भी मांग
सराफा बाजार में सहालग सीजन के चलते हल्की और भारी ज्वेलरी की मांग है। धार्मिक प्रतीकों वाले गहनों की मांग भी इस बार ज्यादा रही। इसमें सोने की बनी रुद्राक्ष माला, देवी-देवताओं के प्रतीक वाले पेंडेंट और ब्रेसलेट भी खूब बिक रहे हैं। रत्नजड़ित अंगूठी, चेन, ईयररिंग, हार आदि की बिक्री रही। रविवार को शहर के ब्रांडेड ज्वेलरी विक्रेताओं समेत सराफा बाजार में भी रौनक रही।
बीते साल से इस बार ज्वेलरी की खरीदारी ज्यादा रही। धरोहर थीम पर लॉन्च गोल्ड कलेक्शन की मांग ज्यादा है। - रजत गोयल, तनिष्क
धार्मिक प्रतीकों वाली ज्वेलरी को लोग पसंद कर रहे हैं। मांग को देखते हुए अनूठे कलेक्शन पहले ही मंगा रखे हैं। - विवेक रस्तोगी, कपिश ज्वैल्स
बढ़ती ठंड के चलते अब खरीदार सर्दियों के सामान खरीद रहे हैं। बाजार पिछली बार से ज्यादा बेहतर है। - मनजीत सिंह, फैशन प्वॉइंट
नवरात्र में अब तक करीब सौ से ज्यादा बाइक डिलीवर हो चुकी हैं। महानवमी के लिए एडवांस बुकिंग हैं। - अमन खंडेलवाल, किप्स सेल्स
नवरात्र पर कारोबार बेहतर रहा। आगे आने वाले त्योहारों के लिए भी लोग क्वेरी और बुकिंग करा रहे हैं। - निमित अग्रवाल, श्री बांके बिहारी हीरो
शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश से समृद्धि की मान्यता है। नवरात्र में हमारी कॉलोनी में करीब 50 से ज्यादा गृह प्रवेश हुए। - अंजुल मिश्रा, कंपीटेंट
फैमिली कारों की मांग ज्यादा है। कई लोगों ने एडवांस बुकिंंग कराई है। महानवमी पर कई लोग डिलीवरी लेंगे। - अल्पित अग्रवाल, एकेसी हुंडई
इस साल शारदीय नवरात्र में बाजार पर मां की कृपा बनी रही। करीब 80 करोड़ का कारोबार हुआ। - राजेंद्र गुप्ता, उप्र उद्योग व्यापार मंडल