{"_id":"69157ca6d53269f8170bfdc3","slug":"dead-body-of-man-found-hanging-in-his-room-wife-and-in-laws-accused-of-murder-in-bareilly-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:07 PM IST
सार
बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक के पिता ने बहू और उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।
विज्ञापन
राजू मौर्य का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के बंसी नगला निवासी 32 वर्षीय राजू मौर्य का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। बृहस्पतिवार सुबह जब दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी जागी तो घटना का पता लगा। घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी सुनीता, ससुर और साले ने मिलकर राजू की हत्या कर दी और शव को दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका दिया।
Trending Videos
भूपराम ने बताया कि उनका इकलौता बेटा राजू परसाखेड़ा की शीतल पेय कंपनी में ड्राइवर था। करीब दस साल पहले राजू की शादी सीबीगंज के मथुरापुर निवासी हरिराम की बेटी सुनीता से हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ साल से पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी और उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप
सुनीता ने अपने पिता और भाई को बुला लिया। तीनों ने मिलकर राजू की पिटाई की और फिर पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने तब समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया लेकिन तीन-चार दिनों से विवाद लगातार चल रहा था। भूपराम का आरोप है कि बुधवार रात भी ससुराल पक्ष के लोग बेटे के घर आए और उन्होंने मिलकर राजू की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया।
यह भी पढ़ें- UP: यूपी के इस शहर में मजार के पास बनीं 74 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, 27 मकानों पर भी होगी कार्रवाई
सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि राजू नशे का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर पत्नी की पिटाई करता था। तब उसके ससुरालवाले समझाने आते थे। उन्हें लगता है कि राजू ने आत्महत्या की है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। वैसे राजू के ससुरालवालों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।