सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Cabinet expansion .. now also Bareilly-Pilibhit

विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चा शुरू, अबकी बार बरेली-पीलीभीत को भी आस

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Fri, 05 Feb 2021 01:52 AM IST
विज्ञापन
Cabinet expansion .. now also Bareilly-Pilibhit
Neta Ji - फोटो : Social media
विज्ञापन

विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चा शुरू हो गई है। बरेली, पीलीभीत समेत कई शहरों से संभावित दावेदार लखनऊ पहुंच गए हैं, कई प्रभावशाली नेेताओं की परिक्रमा कर रहे हैं। मंत्रिमंडल में स्थान पाने के लिए प्रमुख विधायक भरसक जोड़तोड़ कर रहे हैं। कुछ अपने कामकाज के आधार पर जिम्मेदारी मांग रहे हैं।

loader
Trending Videos


गुजरात कैडर के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा के पिछले दिनों सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देने के बाद हाईकमान ने उन्हें भाजपा में शामिल कर उन्हें एमएलसी बनवा दिया। इसके बाद अरविंद के किसी महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने की चर्चा शुरू हो गई है। उनका उप मुख्यमंत्री या गृह विभाग में कैबिनेट मंत्री बनना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी कारण फेरबदल किया जाना है। मंत्रिमंडल में स्थान भी खाली हैं। चुनावी वर्ष आ रहा है। बरेली, पीलीभीत, मेरठ समेत दर्जन भर से ज्यादा जिलों मेें प्रबल दावेदार काफी दिनों से प्रयासरत भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके साथ करीब साल भर पुराने मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों की कार्यशैली और कामकाज भी विवादित है। संगठन जातीय समीकरण भी मजबूत करना चाहता है। इसी के अनुरूप सप्ताह भर में मंत्रिमंडल में कई लोगों को स्थान मिलना तय है। मंत्रिमंडल में स्थान पाने के लिए कई विधायक लखनऊ पहुंचकर संगठन की नब्ज और अपनी स्थिति का आंकलन कर रहे हैं।

प्रदेश में राज्यमंत्री रह चुके बहोरन लाल मौर्य और शहर विधायक डॉ. अरुण की दावेदारी मजबूत स्थिति में बताई गई है। चर्चा है कि सिंचाई मंत्री पद से हटाए गए धर्मपाल सिंह को भी सम्मान मिल सकता है। पीलीभीत की बीसलपुर सीट से विधायक व पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा भी दौड़ में बताए जाते हैं। चर्चा है कि फिलहाल बदायूं और शाहजहांपुर का मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व है। बरेली में भी दो कैबिनेट मंत्री थे जो विवादों के कारण हटा दिए गए थे। कैंट विधायक वित्तमंत्री थे उन्होंने अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देकर मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया था।

मेरठ और आसपास के जाट बहुल क्षेत्र में किसान आंदोलन के चलते वहां त्यागी समाज को प्रतिनिधित्व मिलना तय माना जा रहा है। किठौर से विधायक सत्यवीर त्यागी दौड़ में आगे बताए जाते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने के तमाम विधायकों ने संगठन और संघ नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और प्रस्तावित फेरबदल में अपने कामकाज पर जिम्मेदारी चाहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed