UP: 'जो रास्ते में आएगा वो मौत की नींद सोएगा', बरेली में गोल्डी बरार का नाम लेकर धमकी देने वाला गिरफ्तार
बरेली में एक युवक ने गोल्डी बरार जिंदाबाद और लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद लिखकर सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट कर दिया। उसने दिशा पाटनी की खबर भी शेयर की। इसके साथ ही उसने एक बैंक मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी है।
विस्तार
गोल्डी बरार गैंग की बरेली में दस्तक और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना भुनाने में स्थानीय शातिर भी जुट गए हैं। एक नशेड़ी युवक ने दिशा पाटनी मामले की खबर के साथ बैंक मैनेजर को धमकी दी। उसने पुलिस अफसरों से गालीगलौज के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया तो उसका नशा पल भर काफूर हो गया और वह गिड़गिड़ाने लगा।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि संजय नगर निवासी राज कश्यप उर्फ अनुज को गिरफ्तार किया गया है। दरोगा जितेंद्र कुमार की ओर से राज कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। राज कश्यप के बारे में जानकारी की गई तो पता लगा कि वह सूखा नशा करता है और पहले अपने पिता व भाई पर भी हमला कर चुका है। उसके खिलाफ पहले से दो मुकदमे बारादरी थाने में ही दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- UP: फायरिंग से पहले राजस्थान के युवक ने की थी दिशा पाटनी की मां को कॉल, जांच में सामने आया ये सच
आरोपी ने सोशल मीडिया पर डाले धमकी भरे पोस्ट
राज कश्यप ने गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दो तीन वीडियो व ऑडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। साथ में दिशा पाटनी मामले की खबर व गिरोह के धमकी देने वाली सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की। दूसरे धर्म से जुड़े बैंक मैनेजर का नाम लेकर धमकाया, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी कि सिस्टम सुधार लो, बैंक मैनेजर पर कार्रवाई नहीं की तो वह 11 दिन में मैनेजर की हत्या कर देगा।
यह भी पढ़ें- UP: घर पर फायरिंग के बाद मुंबई लौटीं दिशा पाटनी, बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, एसएसपी बरेली ने वहां के अफसर से की बात
शुरू में पुलिस इस मामले को गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मामला मान रही थी लेकिन जांच में पता लगा कि ये नशेड़ी युवक की हरकत है। राज की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची और पति को माफ करने की बात कहने लगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि एक टीम संबंधित बैंक भेजकर जांच कराई जा रही है कि मैनेजर से राज कश्यप का क्या विवाद हुआ था।