सब्सक्राइब करें

दिशा पाटनी के घर फायरिंग: पुलिस ने ढाई हजार फुटेज खंगाली, शूटरों का नहीं लगा सुराग, एसटीएफ भी कर रही तलाश

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 07:18 AM IST
सार

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों की तलाश जारी है। पुलिस की छह टीमें जांच में जुटी है। एसटीएफ भी मदद कर रही है। पुलिस अब तक ढाई हजार सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन किसी में भी शूटरों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखा। 

विज्ञापन
actress Disha Patani house firing Police scanned 2500 cctv footages no clue of shooters found
दिशा पाटनी के घर पर हुई थी फायरिंग (लाल घेरे में छर्रे के निशान) - फोटो : अमर उजाला

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अब तक ढाई हजार सीसी कैमरों की फुटेज चेक कर ली है, लेकिन आरोपियों का चेहरा पूरी तरह साफ नहीं दिख रहा है। वहीं अपाचे बाइक का आरटीओ कार्यालय से रिकॉर्ड चेक कराया जा रहा है। एसटीएफ भी छह पुलिस टीमों की मदद में लगी है। 

loader


शहर के चौपुला के पास स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर 11 व 12 सितंबर की रात फायरिंग की गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा व गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली तो सनसनी फैल गई। इसके बाद से एसएसपी अनुराग आर्य ने अधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमें बनाकर तफ्तीश शुरू करा दी है। एसटीएफ की बरेली इकाई के साथ ही मेरठ व लखनऊ यूनिट भी बरेली पुलिस की मदद में लगी हैं। हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान साबित नहीं हो सकी है। इसमें सबसे बड़ी बाधा रात का अंधेरा आ रहा है। 

संबंधित खबर- UP: सीएम योगी ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता से फोन पर की बात, परिवार की सुरक्षा का दिया भरोसा

Trending Videos
actress Disha Patani house firing Police scanned 2500 cctv footages no clue of shooters found
सीसी फुटेज में दिखे थे हमलावर - फोटो : अमर उजाला

साफ नहीं दिखा शूटर का चेहरा 
पुलिस ने जिले व आसपास के जिलों के टोल प्लाजा की 48 घंटों की रिकॉर्डिंग के साथ ही करीब ढाई हजार सीसी कैमरों की फुटेज चेक कराई है। कई फुटेज में हमलावरों की बाइक नजर आ रही है, लेकिन उस पर नंबर न होने की वजह से रात में सभी बाइक लगभग एक जैसी लग रही हैं। आगे वाले शख्स के सिर पर हेलमेट लगातार लगा होने से उसकी पहचान का सवाल ही नहीं उठता, जबकि पीछे बैठे शूटर का चेहरा खुला होने के बाद भी कोई बहुत स्पष्ट फुटेज नहीं मिल सकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
actress Disha Patani house firing Police scanned 2500 cctv footages no clue of shooters found
एसएसपी अनुराग आर्य - फोटो : अमर उजाला
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में अपाचे बाइक इस्तेमाल हुई है। पुलिस ने आरटीओ से अपाचे बाइकों का विवरण लिया है। आई ट्रिपलसी के कैमरों से इनका सत्यापन किया जा रहा है। जिले व आसपास के सभी टोल के 48 घंटे के सीसी फुटेज सुरक्षित कर जांच की जा रही है। जल्दी ही नतीजा निकलेगा। दूसरे प्रदेशों में भी टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। 
 
actress Disha Patani house firing Police scanned 2500 cctv footages no clue of shooters found
दिशा पाटनी के पिता - फोटो : एक्स (ट्विटर)
दिशा पाटनी के पिता से सीएम योगी ने की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बात की। जगदीश चंद्र पाटनी ने वीडियो बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उनसे घटना की जानकारी लेकर उनके परिवार को सांत्वना दी। 
 
विज्ञापन
actress Disha Patani house firing Police scanned 2500 cctv footages no clue of shooters found
सीएम योगी ने जगदीश सिंह पाटनी से फोन पर की बात - फोटो : अमर उजाला
सीएम योगी ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश आपके साथ है। परिवार की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होने दी जाएगी। हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, विदेश में शूटिंग करने गईं दिशा पाटनी सोमवार को मुंबई वापस लौट आई हैं। जगदीश से एसएसपी अनुराग आर्य की इस संबंध चर्चा हुई। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed