{"_id":"68c875ececba7d8e540d410a","slug":"girls-missing-from-home-found-after-15-days-commotion-in-police-station-bareilly-news-c-182-1-sbly1021-105356-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: साली को ले गया जीजा, बहन को भगा ले गया युवक का साला, हैरान करने वाला है यह मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: साली को ले गया जीजा, बहन को भगा ले गया युवक का साला, हैरान करने वाला है यह मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, नवाबगंज (बरेली)
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है। एक युवक अपनी साली को भगा ले गया। इसके अगले ही दिन उसकी बहन को उसका साला लेकर चला गया। सोमवार को यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से लापता रिश्तेदार दो युवतियां 15 दिन बाद मिल गईं, लेकिन वे अपने-अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। इस हंगामे के बीच सोमवार को परिजन दोनों को समझाते रहे, लेकिन खबर लिखने तक मामले में समझौता नहीं हो सका।

Trending Videos
थाना क्षेत्र एक गांव निवासी युवक का विवाह छह साल पहले क्षेत्र के ही दूसरे गांव की युवती से हुआ था। शादी के बाद विवाहिता ने दो बच्चों को जन्म दिया। इसी बीच युवक का अपनी छोटी साली के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। 23 अगस्त को युवक अपनी छोटी साली को लेकर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमी के साथ रहने पर अड़ीं युवतियां
दूसरी ओर युवक की बहन का प्रेम प्रसंग पत्नी के भाई से चल रहा था। वह उसकी बहन को 24 अगस्त को लेकर चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चारों को खोजकर कोतवाली ले आई। वहीं, दोनों परिवारों के लोग आपस में समझौता कराने के प्रयास में जुटे रहे। इस बीच साली जीजा के साथ रहने एवं उसके जीजा की बहन अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों परिवारों के लोग आपस में समझौते की कोशिश कर रहे हैं। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।