सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Confusion in business due to instability in prices, daily price slip will be available at 2 pm

Bareilly News: कीमतों में अस्थिरता से कारोबार में असमंजस, दोपहर दो बजे मिलेगी दैनिक भाव की पर्ची

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
Confusion in business due to instability in prices, daily price slip will be available at 2 pm
विज्ञापन
बरेली सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दोपहर दो बजे के बाद स्थिर हो रहे भाव
Trending Videos

बरेली। सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से कारोबारियों को रोजाना नुकसान हो रहा है। दैनिक भाव सुबह तय होने से दिन में बढ़ी कीमतों के सापेक्ष बिक्री पर ग्राहकों से नोकझोंक की नौबत रहती है। लिहाजा, भाव की पर्ची दोपहर अब दो बजे निकालने पर सहमति बनी है।
बरेली सराफा एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश अग्रवाल के मुताबिक, सोने-चांदी के भाव पहले ज्वार-भाटा की तरह कम-ज्यादा होते थे, लेकिन अब सिर्फ ज्वार जैसी स्थिति है। कीमतों में गिरावट नहीं हो रही। इससे कारोबार में अड़चन आ रही है। भाव तय करना आसान नहीं रहा। बताया कि आलमगिरीगंज, साहूकारा समेत शहर के तमाम कारोबारी दैनिक पर्ची में दर्ज भाव पर ही कारोबार करते हैं। ऐसे में सुबह भाव तय होने के बाद दिनभर उसी दर पर सौदा होता है। यह प्रतिष्ठान पर चस्पा रहता है। इससे ज्यादा कीमत पर बिक्री पर नोकझोंक की स्थिति बनती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

तमाम कारोबारियों ने दैनिक भाव की पर्ची के सापेक्ष कारोबार में आपत्ति जताई है। इसे गंभीरता से लेकर सर्वसम्मति से अब दोपहर दो बजे के बाद ही दैनिक भाव की पर्ची निकाली जाएगी। बताया कि इस समय के ही बाजार में ग्राहकों की आवक होती है। कारोबार प्रभावित नहीं होगा। ब्यूरो

दिन में कई बार बदल रहे भाव
एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरीशंकर खंडेलवाल के मुताबिक, हर घंटे कीमतों में बढ़त हो रही है। पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं थी। सोने-चांदी के भाव में स्थिरता का वक्त निर्धारित करना कठिन है। हालांकि, दोपहर दो बजे के आसपास कुछ देर के लिए कीमतों में ठहराव होता है। रात आठ बजे के बाद फिर बढ़त ही दिखती है। बढ़ती कीमतों के चलते अब बाजार में जरूरतमंद या निवेशकों की आवाजाही ही है।

24 कैरेट के सिक्के की मांग गहनों से ज्यादा
कारोबारियों के मुताबिक भाव में तेजी को देखते हुए निवेशक समेत जिन घरों में वैवाहिक आयोजन आगामी दिनों में प्रस्तावित है, वे गहनों के बजाय 24 कैरट सोने के सिक्के और सिल चांदी की खरीद कर रहे हैं। भविष्य में बढ़ी कीमतों के सापेक्ष वह इन सिक्कों के जरिये संबंधित गहने आदि की खरीदारी करेंगे। हालांकि, कुछ लोग सीधे गहने भी खरीद रहे हैं, ताकि मेकिंग चार्ज की अड़चन भी न रहे।

24 घंटे में चांदी में 35 हजार, सोने में 20 हजार की बढ़त
सराफा भाव पर गौर करें तो 24 घंटे में प्रति किलो चांदी में 35 हजार और प्रति दस ग्राम सोने में 20 हजार रुपये की बढ़त हुई है। बुधवार को चांदी का भाव 3,70,000 रुपये प्रति किलो था, जो बृहस्पतिवार को 3,95,000 रुपये दर्ज हुआ। सोने का भाव 1,70,000 रुपये प्रति दस ग्राम था जो 1,90,000 रुपये जा पहुंचा। कारोबारियों ने आगामी दिनों में भी भाव में तेजी का अनुमान जताया है।

पिछले सात दिनों का सराफा भाव
तिथि सोना चांदी
29 जनवरी 1,90,000 3,95,000
28 जनवरी 1,70,000 3,70,000
27 जनवरी 1,66,000 3,60,000
26 जनवरी 1,66,000 3,60,000
25 जनवरी 1,64,500 3,40,000
(नोट : सोना रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed