बरेली में लूट का वीडियो: मां-बेटों से रुपयों से भरा बैग छीन ले गए बदमाश, विरोध पर पीटा; तमाशबीन बने रहे लोग
Bareilly News: बरेली में प्लॉट का बैनामा कराने फरीदपुर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे मां-बेटों से बदमाशों ने ढाई लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें घायल कर दिया। लोग तमाशबीन बने रहे और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
विस्तार
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कार रुकवाकर भुता निवासी मां-बेटों से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसके एक बेटे को पीटकर घायल कर दिया। घटना के दौरान राहगीर और आसपास के लोग जुट गए, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जिसमें एक बदमाश लाठी से मां-बेटे पर हमला करता दिख रहा है। पीड़ित मां-बेटे कार से थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक भुता निवासी डॉक्टर टीआर चक्रवर्ती ने कस्बे में ही डेढ़ सौ वर्ग गज का प्लॉट खरीदा। उसी प्लॉट का बृहस्पतिवार दोपहर बैनामा कराने डॉक्टर की पत्नी सावित्री, बेटा आकाश व कुलदीप कार से फरीदपुर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे थे। कुलदीप कार चला रहा था। आकाश ने बताया कि उनके पास बैग में ढाई लाख रुपये रखे हुए थे। फरीदपुर-भुता मार्ग पर भसोकर गांव के पास बदमाशों ने लाठी मारकर कार को रोक लिया। कार रुकते ही बदमाशों ने सवित्री के हाथ से रुपयों वाला बैग छीनने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैग समेत मां-बेटे को कार से बाहर खींच लिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: बरेली के डीएम अविनाश सिंह के पिता का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार
बैग नहीं छोड़ा तो लाठी से पीटा
फिर भी सावित्री ने हिम्मत दिखाते हुए बैग नहीं छोड़ा। इस दौरान बैग की चेन खुल गई और कुछ रुपये जमीन पर गिर गए। सावित्री और उनके बेटों ने रुपये बचाने के लिए प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। मां-बेटे जब घायल हो गए तो बैग उनसे छूट गया। तभी आरोपी रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गए। बदमाशों द्वारा मां-बेटे को पीटने का वीडियो भी किसी ने बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाने पहुंचे पीड़ित मां-बेटे ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दबिश देकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
