UP News: बरेली में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण खेत में उतारा
बरेली के गांव गोरा लोकनाथपुर के पास खेत में सोमवार दोपहर करीब 3:40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, जिससे इलाके में खलबली मच गई। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई। सभी जवान सुरक्षित हैं।
विस्तार
बरेली के मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वायुसेना के हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए किसान नन्हे शर्मा के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। पायलट की सूझबूझ और समझदारी के चलते हेलीकॉप्टर बिना किसी नुकसान के सुरक्षित खेत में उतारा गया।
इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही वायुसेना ने मौके पर दूसरा हेलीकॉप्टर भेजा। वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर की प्राथमिक जांच की। तकनीकी खराबी वाला हेलीकॉप्टर शाम छह बजे तक खेत में ही मौजूद था। जबकि उसमें सवार जवानों व अधिकारियों को दूसरा हेलीकॉप्टर अपने साथ एयरबेस के लिए ले गया। तकनीकी टीम आगे की जांच में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: बीडीए की नई टाउनशिप में किसानों की सहूलियत का ध्यान, 48 घंटे में मिलेगी मुआवजे की रकम
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप के मुताबिक भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर (ALH) ने नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बरेली के पास सुरक्षित और एहतियाती लैंडिंग की। वायुसैनिकों द्वारा त्वरित आपातकालीन लैंडिंग करते हुए हेलीकॉप्टर सुरक्षित रूप से उतर गया। ज़मीन पर किसी प्रकार की क्षति या चोट की सूचना नहीं है। एयरबेस से बचाव दल को रवाना कर दिया गया है।
पुलिस ने बनाया सुरक्षा घेरा
हेलीकॉप्टर के अचानक खेत में उतरने की सूचना पाते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीओ मीरगंज अजय कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर और उप जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह तत्काल पहुंच गए। पुलिस ने हेलीकॉप्टर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया और किसी भी व्यक्ति को घेर के अंदर नहीं जाने दिया।
सीओ मीरगंज अजय कुमार एवं एसडीएम आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही है। तकनीकी टीम खराबी की विस्तृत जांच में लगी हुई है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इमरजेंसी लैंडिंग की यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का केंद्र बनी रही। लोग पायलट की सूझबूझ और वायुसेना की त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
संबंधित वीडियो