Bareilly News: जमीन के विवाद में हुआ गोलीकांड, दरोगा-कानूनगो समेत चार निलंबित, थाने से हटाए गए इंस्पेक्टर
राजपुर कलां गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में अलीगंज थाने से इंस्पेक्टर राजित राम को हटा दिया गया। वहीं लापरवाही के आरोप में दरोगा और कानूनगो समेत चार को निलंबित किया गया है।

विस्तार
बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की लापरवाही से राजपुर कलां में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। घटना के दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें छह आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उनको जेल भेज दिया गया। इधर, एसएसपी ने इंस्पेक्टर राजित राम को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया, जबकि दरोगा मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल शहनवाज को निलंबित कर दिया। डीएम ने राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश भास्कर और लेखपाल महेंद्र कुमार को भी निलंबित कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, अरविंद कुमार व दूसरे पक्ष के धर्मवीर आदि लोगों का विवाद राजपुर कलां स्थित 44 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर था। पुलिस की पूछताछ में प्रभांशु यादव ने बताया कि शनिवार को वह और उनके घरवाले खेत जोतने गए थे। तभी दूसरे पक्ष के धर्मवीर और सुरेश भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद फायरिंग शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर पर हमला: हमलावरों को पाताल से भी खोज निकालेंगे, CM योगी के ओएसडी ने जगदीश पाटनी को दिया भरोसा
पुलिस ने एक पक्ष के प्रभांशु यादव, प्रमोद कुमार, हरीश यादव, अरविंद कुमार यादव को शनिवार शाम गोशाला के पास से और दूसरे पक्ष से धर्मवीर व प्रेमपाल को राजपुर कलां-अनिरुद्धपुर मार्ग पर पिपरमेंट फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है। आंवला सीओ नितिन ने बताया कि आरोपियों के पास से तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। अन्य तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ये हुए नामजद
एक पक्ष से राजपुर कलां के दीपक यादव, अरविंद यादव, विक्रम यादव, प्रमोद यादव, अभिषेक उर्फ गप्पू, आशीष उर्फ पप्पू, प्रभांशु उर्फ सोनू, राजन, प्रिंस यादव, सचिन, रिठौरा के अतुल यादव, बारादरी के संजयनगर के राहुल, बदायूं के उसावां के सुभाष, इज्जतनगर के कलापुर के हरीश यादव, आंवला के पचेधर के रतन सिंह, सोनू को नामजद किया गया है। दूसरे पक्ष से राजपुर कलां के सुरेश, वीरेश पाल, ऋषि पाल, प्रेम पाल, सुरजीत, धर्मवीर, दुष्यंत, संजीव और मुकेश के खिलाफ हत्या की कोशिश, हिंसा फैलाने समेत कई धाराओं में मामला पंजीकृत हुआ है।
जगत सिंह को अलीगंज की जिम्मेदारी
एसएसपी ने सिरौली इंस्पेक्टर जगत सिंह को अलीगंज थाने का प्रभारी बनाया है। किला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम को प्रेमनगर, इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम सुभाष कुमार को किला थाने की कमान मिली है। रिट सेल के प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को मानव तस्करी रोकथाम इकाई का प्रभारी बनाया है। एसएसपी के पीआरओ विनोद सिंह को सिरौली थाने का प्रभारी बनाया है।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि दो महीने पहले आंवला तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में नरेशपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। मौके पर टीम गई थी, लेकिन कानूनगो वेद प्रकाश भास्कर और लेखपाल महेंद्र ने लौटकर वहां की स्थिति की जानकारी एसडीएम-तहसीलदार को नहीं दी थी। ऐसे में इनकी लापरवाही मानकर इन्हें निलंबित किया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में लापरवाही सामने आने पर इंस्पेक्टर को हटाया है। दरोगा मनोज कुमार व बीट के हेड कांस्टेबल शहनवाज को निलंबित किया है। दोनों पक्षों में पहले से विवाद की जानकारी होने के बाद भी इन लोगों ने प्रकरण के निपटारे में लापरवाही बरती है। निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।