सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Marketing inspector and his personal employee arrested while taking bribe in Bareilly

Bareilly News: धान खरीद में वसूली... 10 हजार रुपये रिश्वत लेते मार्केटिंग इंस्पेक्टर और निजी कर्मचारी गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 09:39 PM IST
सार

एंटी करप्शन टीम ने सोमवार दोपहर बाद कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी के धान क्रय केंद्र पर छापा मारकर वहां तैनात मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार दुबे और उनके निजी कर्मचारी अतुल गंगवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। 

विज्ञापन
Marketing inspector and his personal employee arrested while taking bribe in Bareilly
मनीष कुमार दुबे और अतुल गंगवार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में एंटी करप्शन टीम ने सोमवार दोपहर बाद कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी के धान क्रय केंद्र पर छापा मारकर वहां तैनात मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार दुबे और उसके निजी सहयोगी अतुल गंगवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। देवरनिया थाने में इन आरोपियों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसे एंटी करप्शन थाने ट्रांसफर किया जाएगा।

Trending Videos


एंटी करप्शन थाना बरेली के इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि बहेड़ी के मलकपुर निवासी सुनील कुमार ने उनके कार्यालय आकर शिकायत की थी। आरोप था कि सरकारी धान क्रय केंद्र पर धान खरीद प्रक्रिया के नाम पर सेंटर प्रभारी बनाए गए विपणन निरीक्षक मनीष दुबे और उनका साथी अतुल गंगवार प्रति क्विंटल धान तौल पर दो सौ रुपये के हिसाब से वसूली कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंडी में उनका धान काफी समय से पड़ा है लेकिन तौल नहीं की जा रही है। उनके पास जितना धान है, उसकी तुलाई कराने के बदले दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। यह भी बताया कि रुपये लेनदेन की बात मार्केटिंग इंस्पेक्टर करते हैं। प्रवीण सान्याल को बताया कि टीम गठित कर प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को बनाया गया। सोमवार को टीम ने धान क्रय केंद्र परिसर में दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पूर्ति विभाग में इंस्पेक्टर है पत्नी, ग्रीन पार्क में घर पहुंची टीम
गिरफ्तारी के दौरान टीम ने बरामद की गई रिश्वत की राशि को कब्जे में लिया गया। दोनों आरोपियों को पहले देवरनियां थाने लाया गया। इसके बाद टीम ने मार्केंटिंग इंस्पेक्टर को साथ ले जाकर ग्रीन पार्क स्थित घर की तलाशी ली। यहां आरोपी की पत्नी व बच्चे मौजूद थे। बच्चे रोने लगे तो टीम खास तलाशी नहीं ले सकी। आसपास के लोग भी जुट गए तो टीम आरोपियों को लेकर लौट आई। पता लगा कि आरोपी की पत्नी भी बरेली में ही पूर्ति विभाग में निरीक्षक है। आरोपी मनीष दुबे मूल रूप से जिला मिर्जापुर का निवासी बताया जा रहा है।

 

देवरनियां पुलिस ने कुर्सी पर बैठाकर कराया नाश्ता, फोटो वायरल
बहेड़ी मंडी समिति से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एंटी करप्शन टीम ने देवरनियां थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि टीम के जाने के बाद देवरनियां पुलिस ने आरोपी मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनीष दुबे और अतुल गंगवार को हवालात में न बैठाकर थाने के कंप्यूटर कक्ष में कुर्सी पर सम्मान से बैठाया। कक्ष में कुर्सी पर बैठे दोनों आरोपियों का फोटो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि थाना पुलिस ने आरोपियों को नाश्ता कराकर खातिरदारी भी की।

एंटी करप्शन के थाना प्रभारी प्रवीण सान्याल ने कहा कि यदि सरकारी कार्यालयों में कोई अधिकारी या कर्मचारी शासकीय कार्य के बदले घूस मांग रहा है तो उसकी शिकायत एंटी करप्शन के दफ्तर में आकर कर सकते हैं। इसके अलावा सीओ एंटीकरप्शन के मोबाइल नंबर 9454405475 व प्रभारी निरीक्षक एंटीकरप्शन के मोबाइल नंबर 9454401653 पर भी सूचनाएं दी जा सकती हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed