सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly Mirganj tops SIR campaign Election Commission praises asks for strategy

UP News: बरेली में एसआईआर अभियान में मीरगंज टॉप पर, चुनाव आयोग ने की सराहना, पूछी काम की रणनीति

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 25 Nov 2025 11:21 AM IST
सार

बरेली के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में 43.03 फीसदी गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है। बेहतर काम के लिए चुनाव आयोग ने सराहना की है। 

विज्ञापन
Bareilly Mirganj tops SIR campaign Election Commission praises asks for strategy
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में 43.03 फीसदी गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन के साथ मीरगंज विधानसभा क्षेत्र का काम जिले में सबसे बेहतर है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम आलोक कुमार को कॉल कर कार्य की सराहना की गई है। आयोग ने एसडीएम से बेहतर कार्य करने की रणनीति की भी जानकारी मांगी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने यह जानकारी दी।

Trending Videos


एसडीएम ने बताया कि बीएलओ के जरिये घर-घर दस्तक देकर गणना प्रपत्र बंटवाए गए। फिर प्रपत्र भरवाकर उन्हें वापस मंगाया और उनकी ऑनलाइन फीडिंग कराई। इसके लिए सुपरवाइजर से लेकर बीएलओ तक का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रतिदिन कार्य की समीक्षा की जा रही है। बीएलओ के साथ कोटेदार, पंचायत सहायक, नगर पंचायत कर्मियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। कमजोर बीएलओ के साथ अतिरिक्त सहयोगियों को भी लगाया गया है। इससे प्रगति बेहतर हुई है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bareilly News: थोक मंडी में आठ रुपये किलो बिक रहा प्याज, कीमत में गिरावट से कारोबारियों के निकले आंसू

फरीदपुर में सिर्फ 19.89 फीसदी डिजिटाइजेशन
24 नवंबर को 12:30 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में फरीदपुर तहसील की प्रगति सबसे कमजोर सिर्फ 19.89 फीसदी है। बहेड़ी की 39.34, सदर तहसील के विधानसभा क्षेत्र भोजीपुरा की 37.63 और बिथरी चैनपुर की 34.77, बरेली नगर की 27.46, बरेली कैंट क्षेत्र की 26.15, नवाबगंज क्षेत्र की 36.47 और आंवला विधानसभा क्षेत्र की प्रगति 34.13 फीसदी है। 

85 हजार मतदाता मिले अपात्र
जिले के 34 लाख मतदाताओं में से 85,001 मतदाता विभिन्न कारणों से अपात्र पाए गए हैं। इनमें 34,107 मृतक वोटर हैं। 3,143 मतदाता अपने घरों पर मौजूद नहीं मिले। 38,231 मतदाता वर्तमान बूथ क्षेत्र से दूसरे स्थलों पर शिफ्ट हो चुके हैं। 8,990 ऐसे मतदाता भी मिले जो दूसरे क्षेत्रों में शिफ्ट होने के बाद वहां की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: पंडित राधेश्याम कथावाचक के नाम पर होगा जीआईसी ऑडिटोरियम, लगाई जाएगी प्रतिमा

धीमी फीडिंग के लिए फटकार, तेजी पर मिलेगा उपहार
रिठौरा में एसआईआर अभियान के तहत सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लगे कैंप का एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने निरीक्षण किया। एक-एक बीएलओ से मतदाता प्रपत्र जमा करने की स्थिति की जानकारी ली। धीमी फीडिंग मिलने पर फटकार लगाई। अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की बात कही।

बीएलओ दुर्गा सिंह, वर्षा गुप्ता, दीक्षा सिंह, सीमा यादव ने बताया कि कुछ इलाकों के मतदाता गणना प्रपत्र भरकर जमा करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। इसको लेकर एसडीएम ने नगर पंचायत कर्मियों, कोटेदारों को बीएलओ का सहयोग करने के लिए कहा। नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला देवी ने भी कैंप का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed