Bareilly News: थोक मंडी में आठ रुपये किलो बिक रहा प्याज, कीमत में गिरावट से कारोबारियों के निकले आंसू
प्याज की कीमत में भारी गिरावट आई है। बरेली की डेलापीर थोक मंडी में सोमवार को प्याज का भाव आठ रुपये प्रति किलो रहा। हालांकि हरी मिर्च समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है।
विस्तार
इस बार अधिक उत्पादन होने से प्याज की कीमत औंधे मुंह गिर गई है। बांग्लादेश, मलयेशिया, श्रीलंका सहित कई देशों को प्याज का निर्यात कम या बंद होने को भी इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। बरेली में सोमवार को डेलापीर थोक मंडी में प्याज का भाव आठ रुपये प्रति किलो रहा।
फुटकर मंडियों में प्याज 15 से 20 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। जिन कारोबारियों ने पहले से प्याज लेकर रखा है, उन्हें अब नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि, दाम गिरने से आम लोगों को राहत मिली है। महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों में भी प्याज की पैदावार होती है। कारोबारी बताते हैं कि शहर की डेलापीर मंडी में रोज लगभग 1100 क्विंटल प्याज की बिक्री होती है।
अन्य सब्जियों के दाम
सब्जी अब पहले
आलू 15 35
मटर 60 80
बैंगन 25 10
हरा धनिया 50 80
(नोट : सभी दाम रुपये प्रति किलो में डेलापीर थोक मंडी के अनुसार)
हरी मिर्च समेत अन्य सब्जियों के बढ़े दाम
कारोबारी बताते हैं कि सहालग के सीजन में मांग बढ़ने से सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार कुछ सब्जियों को छोड़ दें तो अधिकतर के दामों में कमी आई है। इस समय गोभी, हरी मिर्च, बैंगन, टमाटर के दाम में वृद्धि हुई है। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से 12 रुपये किलो बिकने वाली गोभी अब 20 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 20 की जगह 40 रुपये प्रति किलो, 15 रुपये बिकने वाला टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
डेलीपार मंडी के आढ़ती सलीम ने बताया कि प्याज के दाम में अचानक कमी आई है। इससे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। आढ़ती सुजाउर रहमान ने बताया कि निर्यात कम होने से प्याज के दाम में गिरावट आई है। कई अन्य सब्जियों के दाम बढ़े हैं।