{"_id":"6717a6188c8fd6219d0a2600","slug":"more-than-five-lakh-ujjwala-beneficiaries-will-get-free-gas-cylinders-on-diwali-2024-2024-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिवाली पर तोहफा: इस जिले के 5.38 लाख उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलिंडर, करा लें ई-केवाईसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिवाली पर तोहफा: इस जिले के 5.38 लाख उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलिंडर, करा लें ई-केवाईसी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 22 Oct 2024 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी जिले में पांच लाख 38 हजार 996 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं, जिनको दिवाली पर एक सिलिंडर की कीमत की धनराशि दी जानी है। इसका शासनादेश आ चुका है।

lpg gas cylinder
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी जनपद में उज्ज्वला योजना के पांच लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से दिवाली पर तोहफा मिलने जा रहा है। लाभार्थी को पहले अपने खर्चे पर सिलिंडर लेना होगा, उसके बाद शत-प्रतिशत सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। बशर्ते लाभार्थी का ई-केवाईसी होना चाहिए।

जनपद में पांच लाख 38 हजार 996 उज्ज्वला के लाभार्थी हैं, जिनको दिवाली पर एक सिलिंडर की कीमत की धनराशि दी जानी है। लाभार्थियों को योजना का लाभ देने का आदेश आ चुका है, जिसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bareilly News: घर में नहीं बना था शौचालय... खेत में गई तीन साल की बच्ची, कंटीले तारों पर गिरकर मौत
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, जनपद में भारत गैस की 29 एजेंसी हैं, जिस पर 211316 लाभार्थी हैं। वहीं एचपी की 15 एजेंसी हैं, जिसके लाभार्थी 93700, इंडियन ऑयल की 40 एजेंसी हैं, जिसके उपभोक्ता 233945 हैं, जिनको दिवाली का उपहार दिया जाना है।
जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ने उज्ज्वला के सभी लाभार्थियों से अपील की है कि सभी ई-केवाईसी कराने के बाद एजेंसी से गैस की बुकिंग कराएं। लाभार्थी को पहले तो अपने खर्चे पर सिलिंडर मिलेगा, उसके बाद गैस की जो कीमत होगी, वह उसके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। यह सरकार की ओर से लाभार्थियों का तोहफा है।