{"_id":"691b6972f9e0612da20f68ac","slug":"people-face-the-problems-bareilly-news-c-121-1-pbt1011-148242-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: महाविद्यालय को अनुदान की सूची में शामिल कराने को सीएम से मिले विधायक और प्राचार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: महाविद्यालय को अनुदान की सूची में शामिल कराने को सीएम से मिले विधायक और प्राचार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या रखते विधायक और प्राचार्य
विज्ञापन
पूरनपुर। विधायक बाबूराम पासवान और गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले। विधायक ने 17 संपर्क मार्गों का सीसी, डामर, इंटरलॉकिंग से निर्माण कराने, बाढ़ से बचाव को परियोजनाएं स्वीकृत कराने आदि की मांग की। विधायक और प्राचार्य ने गन्ना कृषक महाविद्यालय को अनुदान की सूची में शामिल कराने के लिए लंबित पत्रावली का निस्तारण कराने की भी मांग की।
विधायक ने बताया कि प्राचार्य के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अनुदान की सूची में शामिल कराने को लंबित पत्रावली के निस्तारण की मांग की। इसके अलावा क्षेत्र के 17 संपर्क मार्गों का सीसी, डामर या इंटरलॉकिंग निर्माण कराने की मांग को पत्र दिया। शारदा की बाढ़ से होने वाली तबाही को रोकने को कई परियोजनाओं को स्वीकृत कराने को पत्र सौंपा। प्राचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री से महाविद्यालय की लंबित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही पूरनपुर आमंत्रण पर शीघ्र ही आने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
विधायक ने बताया कि प्राचार्य के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अनुदान की सूची में शामिल कराने को लंबित पत्रावली के निस्तारण की मांग की। इसके अलावा क्षेत्र के 17 संपर्क मार्गों का सीसी, डामर या इंटरलॉकिंग निर्माण कराने की मांग को पत्र दिया। शारदा की बाढ़ से होने वाली तबाही को रोकने को कई परियोजनाओं को स्वीकृत कराने को पत्र सौंपा। प्राचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री से महाविद्यालय की लंबित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही पूरनपुर आमंत्रण पर शीघ्र ही आने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
