Bareilly News: मणिपुर से मार्फीन मंगाकर बनाते थे स्मैक, छह तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपी मौके से भागे
बरेली में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी ने रेलवे रोड नंबर पांच स्थित पुराने खंडहर में दबिश देकर स्मैक तैयार कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। इस दौरान छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी भाग निकले।


विस्तार
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के चर्चित स्मैक तस्करों पर स्थानीय पुलिस ने पकड़ ढीली की तो एसओजी और एसपी सिटी की टीम ने बड़ा खुलासा कर दिया। इज्जतनगर पुलिस ने रेलवे रोड नंबर पांच के पास स्थित खंडहर से 3.526 किलो अफीम के साथ तस्करी के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी मौके से भाग निकले। आरोपियों के पास से 1.46 लाख रुपये, एक स्कूटी, एक कार, सात मोबाइल फोन, दस लीटर केमिकल और स्मैक बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इज्जतनगर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने रेलवे रोड नंबर पांच स्थित पुराने खंडहर पर दबिश दी। यहां तस्कर कच्चे माल से स्मैक तैयार कर रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने उनमें से छह को दबोच लिया। इनमें नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी निवासी अकरम और आसिफ, मोहल्ला अंसारी निवासी जावेद और राशिद, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी आदेश तिवारी व सीबीगंज के तिलियापुर निवासी हारुन शामिल हैं।
फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय निवासी उस्मान कुरैशी व शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला एजाजनगर गौंटिया निवासी अफजाल मुल्ला मौके से भाग निकले। दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मुख्य आरोपी अकरम चर्चित तस्कर है और कई बार जेल जा चुका है।
मणिपुर से मार्फीन मंगाकर तैयार करते थे स्मैक
इज्जतनगर में स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में मणिपुर से कच्चा माल मंगवाकर यहां स्मैक तैयार करने और उसे आसपास के जिलों में खपाने की बात स्वीकार की है। मुख्य आरोपी अकरम चर्चित तस्कर है और कई बार जेल जा चुका है। उसने बताया कि वह मणिपुर से मार्फीन मंगाता था। यहां केमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करता था। उसे केमिकल का अनुपात पता है और उसकी बनाई स्मैक की काफी मांग है।
अकरम ने पुलिस को बताया कि तीखा नशा करने वाले इसे इस्तेमाल करने के साथ ही दूरदराज तक भेजते हैं। स्मैक तैयार कर वह इसे आसिफ, भूरा, आरिफ, साजन आदि के जरिये बरेली व आसपास के जिलों में खपाता था। गिरोह के सदस्य मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क साधते थे और पुराने खंडहर में स्मैक तैयार करते थे।
अकरम फतेहगंज पश्चिमी के चर्चित स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा का खास शार्गिद है। वह पहले नन्हे के लिए ही काम करता था। कुछ समय से उसने अलग गिरोह बनाकर काम शुरू कर दिया। ज्यादा तेज काम करने की वजह से वह दूसरे तस्करों की नजरों में खटकने लगा था। इसी बीच ये कार्रवाई हो गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने टीम को प्रशंसापत्र देने की घोषणा की है।
बदायूं स्थित अपने गांव से डोडा छिलका खरीदकर शाहजहांपुर ले जा रहे तस्करी के आरोपी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर उसे वारंट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जगतपुर के चौकी प्रभारी सनी चौधरी, रुहेलखंड चौकी के प्रभारी जगत सिंह मंगलवार रात बीसलपुर चौराहे पर गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर भरतौल-हरूनगला रोड पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। सूचना पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। उनके सामने तलाशी लेने पर पकड़े गए व्यक्ति के पास से 7.169 किलोग्राम डोडा छिलका बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने अपना नाम जिला बदायूं के दातागंज थाने के गांव बिहारीपुर छविराम निवासी दिनेश बताया। दिनेश के पास से बाइक भी बरामद की गई है। दिनेश के मुताबिक वह अपने गांव से डोडा खरीदकर शाहजहांपुर के ढाबे पर बेचने जा रहा था।