{"_id":"6968dfe8813c66a971069c02","slug":"pwd-officer-cook-died-due-to-suffocation-in-bareilly-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareiilly News: पीडब्ल्यूडी अधिकारी के रसोइया ने परात में जलाई आग, सुबह कमरे में मिली लाश, दम घुटने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareiilly News: पीडब्ल्यूडी अधिकारी के रसोइया ने परात में जलाई आग, सुबह कमरे में मिली लाश, दम घुटने से मौत
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में पीडब्ल्यूडी अधिकारी के रसोइया की मौत हो गई। वह बुधवार रात कमरे में परात में आग जलाकर सो गया था। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव चारपाई पर मिला। आशंका है कि दम घुटने से रसोइया की मौत हुई है।
चारपाई के नीचे रखी मिली परात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में पीडब्ल्यूडी अधिकारी के रसोइया का शव बृहस्पतिवार को बंद कमरे में चारपाई पर मिला। घटना पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के सरकारी आवास में हुई। बंद कमरे में रखी परात में राख मिली है। इससे माना जा रहा है कि रसोइया ने ठंड से बचाव के लिए परात में आग जलाई होगी, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। छानबीन के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
अधीक्षण अभियंता केके सिंह का सरकारी आवास पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में है। यहां अलीगंज के गांव ढकिया निवासी 50 वर्षीय वीरेंद्र सिंह रसोइया के रूप में काम करते थे। सरकारी आवास में ही अभियंता ने उन्हें अलग से कमरा दे रखा था। वीरेंद्र बुधवार रात खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। उन्होंने एक परात में आग जला रखी थी। सुबह वह नहीं जागे तो केके सिंह ने उनके दरवाजे को खटखटाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा
जवाब न मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। तब यूपी 112 को सूचना दी गई। पीआरवी स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसी। कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम भी मौके पर पहुंच गए। कमरे में जहां वीरेंद्र मृत हालत में पड़े मिले। कमरे के अंदर परात में आग ठंडी पड़ चुकी थी। हालांकि धुआं कमरे में भरा था। वीरेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ये बरतें सावधानी
- बंद कमरे में अंगीठी या परात में आग जलाएं तो वेंटिलेशन रखें।
- बंद बाथरूम में गैस गीजर न चलाएं, वेंटिलेशन रखें।
- बच्चे और बुजुर्ग बाथरूम में ज्यादा देर अकेले न रहें।
- सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत गीजर, हीटर बंद करें।
- कमरे की हवा में गर्मी के अहसास पर ब्लोअर बंद करें।
- रात भर के बजाय दो-तीन घंटे हीटर, ब्लोअर चलाएं।
- बंद कमरे में अंगीठी या परात में आग जलाएं तो वेंटिलेशन रखें।
- बंद बाथरूम में गैस गीजर न चलाएं, वेंटिलेशन रखें।
- बच्चे और बुजुर्ग बाथरूम में ज्यादा देर अकेले न रहें।
- सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत गीजर, हीटर बंद करें।
- कमरे की हवा में गर्मी के अहसास पर ब्लोअर बंद करें।
- रात भर के बजाय दो-तीन घंटे हीटर, ब्लोअर चलाएं।
