सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   farmer saved his life by shoving a bottle into the mouth of a leopard in Lakhimpur kheri

हिम्मत: लखीमपुर खीरी में तेंदुए के मुंह में बोतल ठूंसकर किसान ने बचाई अपनी जान, दो मिनट तक किया संघर्ष

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार

लखीमपुर खीरी जनपद के बौधियाकलां गांव में बृहस्पतिवार सुबह तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए किसान तेंदुए से भिड़ गया। हाथ में पकड़ी बोतल उसके मुंह में ठूंस दी, जिससे तेंदुए की पकड़ ढीली पड़ गई और किसान को छोड़कर भाग गया। 

farmer saved his life by shoving a bottle into the mouth of a leopard in Lakhimpur kheri
तेंदुआ (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखीमपुर खीरी के मझगईं रेंज के बौधियाकलां गांव में बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त रोंगटे खड़े कर देने वाला सामने आया, जब खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। किसान ने साहस का परिचय देते हुए हाथ में पकड़ी पानी की बोतल उसके खुले मुंह में ठूंस दी, तब तेंदुए की पकड़ ढीली पड़ गई और वह किसान को छोड़कर भाग गया। इस दौरान किसान तेंदुए से करीब दो मिनट तक भिड़ता रहा। 

Trending Videos


गांव निवासी अशोक जायसवाल रोज की तरह अपने खेत में मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे थे। सुबह करीब छह बजे वह नीचे उतरकर शौच के लिए जाने लगे, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर अचानक छलांग लगाकर हमला कर दिया। तेंदुए के पंजे अशोक के शरीर पर लगते ही वह लहूलुहान हो गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जैसे ही तेंदुआ दोबारा हमलावर हुआ तो अशोक ने पूरी ताकत से पानी की बोतल उसके मुंह में डाल दी। बोतल फंसते ही तेंदुआ पीछे हटा, तभी अशोक ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

farmer saved his life by shoving a bottle into the mouth of a leopard in Lakhimpur kheri
अस्पताल में घायल किसान - फोटो : संवाद

चीख-पुकार सुनकर मौके पर दौड़े ग्रामीण 
चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे जिलेदार और ताज समेत कई लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की भारी भीड़ को देखकर तेंदुआ खेत की ओर भाग निकला। आनन-फानन परिजन घायल अशोक को निघासन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें खतरे से बाहर बताया।

रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है और तेंदुए को पकड़ने के लिए जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा। फिलहाल, इस घटना के बाद से गांव के लोग खेतों की ओर जाने में डर रहे हैं और पूरे इलाके में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed