{"_id":"6967df30a0e83faef50d87ed","slug":"mock-drill-medical-aid-vehicle-left-on-information-of-accident-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-165922-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"मॉक ड्रिल : दुर्घटना की सूचना पर रवाना हुई मेडिकल सहायता गाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मॉक ड्रिल : दुर्घटना की सूचना पर रवाना हुई मेडिकल सहायता गाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैलानी। दुर्घटना में चार-पांच लोगों के घायल होने की सूचना पर यहां से आनन-फानन दुर्घटना चिकित्सा सहायता गाड़ी मौके पर रवाना की गई। बाद में इसे मॉक ड्रिल घोषित किया गया।
बुधवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर यहां कंट्रोल लखनऊ से सूचना दी गई कि मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेलखंड के मैलानी और भीरा स्टेशनों के बीच अस्तित्वहीन राजनारायनपुर के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 155 बी-1 के पास ट्रैक पर काम के दौरान दुर्घटना में चार-पांच लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर 12 बजकर 18 मिनट पर आपातकालीन हूटर बजाया गया। आवाज सुनकर पहुंचे संबंधित कर्मचारियों को लेकर यहां से 12 बजकर 41 मिनट पर दुर्घटना सहायता चिकित्सा गाड़ी को रवाना किया गया। इसके बाद दुर्घटना सहायता गाड़ी भेजी गई।
जनसंपर्क अधिकारी लखनऊ महेश गुप्ता ने बताया कि सूचना पर वरिष्ठ मंडल अभियंता द्वितीय अश्विनी कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल कमांडेंट आरपीएफ चंद्र मोहन मिश्रा, मंडल चिकित्सा अधिकारी प्रशांत कुमार मेडिकल टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना चिकित्सा सहायता गाड़ी को भीरा में खड़ा किया गया और दुर्घटना सहायता गाड़ी को वापस मैलानी बुला लिया गया। मैलानी से रेलवे चिकित्सा अधिकारी, यातायात निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। मॉक ड्रिल घोषित होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। संवाद
Trending Videos
बुधवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर यहां कंट्रोल लखनऊ से सूचना दी गई कि मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेलखंड के मैलानी और भीरा स्टेशनों के बीच अस्तित्वहीन राजनारायनपुर के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 155 बी-1 के पास ट्रैक पर काम के दौरान दुर्घटना में चार-पांच लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर 12 बजकर 18 मिनट पर आपातकालीन हूटर बजाया गया। आवाज सुनकर पहुंचे संबंधित कर्मचारियों को लेकर यहां से 12 बजकर 41 मिनट पर दुर्घटना सहायता चिकित्सा गाड़ी को रवाना किया गया। इसके बाद दुर्घटना सहायता गाड़ी भेजी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसंपर्क अधिकारी लखनऊ महेश गुप्ता ने बताया कि सूचना पर वरिष्ठ मंडल अभियंता द्वितीय अश्विनी कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल कमांडेंट आरपीएफ चंद्र मोहन मिश्रा, मंडल चिकित्सा अधिकारी प्रशांत कुमार मेडिकल टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना चिकित्सा सहायता गाड़ी को भीरा में खड़ा किया गया और दुर्घटना सहायता गाड़ी को वापस मैलानी बुला लिया गया। मैलानी से रेलवे चिकित्सा अधिकारी, यातायात निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। मॉक ड्रिल घोषित होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। संवाद
