{"_id":"6967defcf375d605580c2a33","slug":"electric-poles-installed-on-the-middle-of-the-road-should-be-shifted-within-two-days-cdo-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-165888-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीच सड़क पर लगे विद्युत खंभे दो दिन में ही कर दें शिफ्ट : सीडीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीच सड़क पर लगे विद्युत खंभे दो दिन में ही कर दें शिफ्ट : सीडीओ
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। मेला मैदान से मिदनियां तक निर्माणाधीन आरसीसी सड़क की प्रगति जानने के लिए बुधवार को सीडीओ अभिषेक कुमार पहुंचे। उन्होंने विद्युत खंभों एवं ट्रांसफाॅर्मर को स्थानांतरित करने के कार्यों की प्रगति भी देखी।
अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सड़क के मध्य लगे विद्युत खंभों को दो दिनों के भीतर शिफ्ट कराया जाए। सीडीओ ने सड़क निर्माण कार्य को समय पर व गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने मेला मैदान चौराहे से मिदनियां की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात जाम एवं अतिक्रमण की स्थिति को भी देखा। सड़क के किनारे दुकानों के बाहर रखे सामान एवं अस्थायी अतिक्रमण से आ रही समस्याओं को लेकर एसडीएम, ईओ निर्देश दिए कि सड़क से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था उचित रहे।
सीडीओ ने दुकानदारों से अपील की है कि वे खुद ही अपना सामान सड़क पर न रखें। स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सड़क के मध्य लगे विद्युत खंभों को दो दिनों के भीतर शिफ्ट कराया जाए। सीडीओ ने सड़क निर्माण कार्य को समय पर व गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडीओ ने मेला मैदान चौराहे से मिदनियां की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात जाम एवं अतिक्रमण की स्थिति को भी देखा। सड़क के किनारे दुकानों के बाहर रखे सामान एवं अस्थायी अतिक्रमण से आ रही समस्याओं को लेकर एसडीएम, ईओ निर्देश दिए कि सड़क से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था उचित रहे।
सीडीओ ने दुकानदारों से अपील की है कि वे खुद ही अपना सामान सड़क पर न रखें। स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। संवाद
