{"_id":"6967dea7e879c1e84709d38f","slug":"old-students-came-out-to-save-the-reputation-of-the-ancient-public-inter-college-of-gola-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-165896-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: गोला के प्राचीन पब्लिक इंटर कॉलेज की साख बचाने उतरे पुरातन छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: गोला के प्राचीन पब्लिक इंटर कॉलेज की साख बचाने उतरे पुरातन छात्र
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
गोला में तहसीलदार को ज्ञापन देते पुरातन छात्र एवं वकील। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। नगर के प्राचीन पब्लिक इंटर कॉलेज में अव्यवस्थाओं के चलते बोर्ड परीक्षा का केंद्र नहीं बन पाया है। इससे नगरवासी पुरातन छात्र आहत हैं। कॉलेज की साख बचाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
बुधवार को पुरातन छात्र एवं वकील संदीप अवस्थी की अगुआई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार भीमचंद को दिया गया। ज्ञापन में बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पहली बार कॉलेज में बोर्ड परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है। इससे पुरातन छात्रों का मन आहत हुआ है। इस नामचीन संस्था की जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर अच्छी ख्याति रही है।
इस संस्था ने उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिए। साथ ही राजनीति क्षेत्र में कई राजनेता बनाए। यह विद्यालय लगातार परीक्षा का केंद्र रहा है। वर्तमान में छात्र-छात्राओं के हितों को भी ध्यान में नहीं रखा गया। पुरातन विद्यार्थियों ने मांग की है कि संस्था में तत्काल चल रही खींचतान खत्म कराई जाए। दोषियों पर कार्रवाई हो। जब तक विवाद न सुलझे, तब तक शासन स्तर से कोई विधिक निगरानी टीम बनाई जाए। विद्यालय की ख्याति जो खराब हुई है, उसमें सुधार किया जाए। ज्ञापन देने वालों में विमलेश गुप्ता, ललित शर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, संदीप कुमार अवस्थी, सुरेश गिरि, दयाशंकर त्रिवेदी, बृजेश तिवारी, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सविता वाजपेई, रमाकांत चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
बुधवार को पुरातन छात्र एवं वकील संदीप अवस्थी की अगुआई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार भीमचंद को दिया गया। ज्ञापन में बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पहली बार कॉलेज में बोर्ड परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है। इससे पुरातन छात्रों का मन आहत हुआ है। इस नामचीन संस्था की जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर अच्छी ख्याति रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संस्था ने उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिए। साथ ही राजनीति क्षेत्र में कई राजनेता बनाए। यह विद्यालय लगातार परीक्षा का केंद्र रहा है। वर्तमान में छात्र-छात्राओं के हितों को भी ध्यान में नहीं रखा गया। पुरातन विद्यार्थियों ने मांग की है कि संस्था में तत्काल चल रही खींचतान खत्म कराई जाए। दोषियों पर कार्रवाई हो। जब तक विवाद न सुलझे, तब तक शासन स्तर से कोई विधिक निगरानी टीम बनाई जाए। विद्यालय की ख्याति जो खराब हुई है, उसमें सुधार किया जाए। ज्ञापन देने वालों में विमलेश गुप्ता, ललित शर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र, संदीप कुमार अवस्थी, सुरेश गिरि, दयाशंकर त्रिवेदी, बृजेश तिवारी, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सविता वाजपेई, रमाकांत चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
