{"_id":"67f23f0da566b64c2501d74f","slug":"skeleton-of-a-boy-missing-for-15-days-found-in-a-field-identified-by-underwear-and-pyjamas-in-shahjahanpur-2025-04-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 15 दिन से लापता बालक का खेत में मिला कंकाल, अंडरवियर और पायजामे से पहचान; 26 मार्च को मिली थी ऋतिक की शर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 15 दिन से लापता बालक का खेत में मिला कंकाल, अंडरवियर और पायजामे से पहचान; 26 मार्च को मिली थी ऋतिक की शर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 06 Apr 2025 02:21 PM IST
विज्ञापन

खेत में मिला बच्चे का कंकाल
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के परौर के मजरा नारायण नगला निवासी अजय कुमार राठौर के आठ वर्षीय लापता बेटे रितिक कुमार का कंकाल शनिवार की रात गेहूं के खेत से बरामद कर लिया गया। परिजन ने पायजामे व अंडरवियर से पहचान की है।
खेतीबाड़ी करने वाले अजय कुमार का पुत्र ऋतिक 23 मार्च की सुबह बकरियां चराने गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
26 मार्च की दोपहर में अजय के मकान से 20 मीटर दूर पर गोलगंज मेन तिराहे के पास ऋतिक की शर्ट पड़ी मिली। इसके बाद चार थानों की पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस सेल, डॉग स्क्वॉयड ने दो किलोमीटर के दायरे में कांबिंग की थी। तब भी पुलिस के हाथ खाली रहे।
शनिवार की रात परौर के सूरज के खेत में लोग गेहूं की फसल काट रहे थे। तब उन्हें बालक का कंकाल पड़ा मिला है। सूचना पर पुलिस ने जांच की। परिजन ने पायजामे और अंडरवियर के जरिये शव की पहचान की है।
विज्ञापन

Trending Videos
खेतीबाड़ी करने वाले अजय कुमार का पुत्र ऋतिक 23 मार्च की सुबह बकरियां चराने गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
26 मार्च की दोपहर में अजय के मकान से 20 मीटर दूर पर गोलगंज मेन तिराहे के पास ऋतिक की शर्ट पड़ी मिली। इसके बाद चार थानों की पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस सेल, डॉग स्क्वॉयड ने दो किलोमीटर के दायरे में कांबिंग की थी। तब भी पुलिस के हाथ खाली रहे।
शनिवार की रात परौर के सूरज के खेत में लोग गेहूं की फसल काट रहे थे। तब उन्हें बालक का कंकाल पड़ा मिला है। सूचना पर पुलिस ने जांच की। परिजन ने पायजामे और अंडरवियर के जरिये शव की पहचान की है।
परिवार वाले किसी से रंजिश होने से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य को जुटाए हैं। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि शव की परिजन ने पहचान कर ली है। तहरीर आने पर गुमशुदगी को तरमीम कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।