सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Uma Bharti demanded from CM Yogi to change the name of Shahjahanpur

UP: बरेली में उमा भारती बोलीं- शाहजहांपुर नाम गुलामी के दौर की याद दिलाता है, इसे बदलना जरूरी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 16 Aug 2025 05:38 PM IST
सार

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को आंवला में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि लोधी समाज को ना चापलूसी आती है और ना साजिश करनी आती है। इस अवसर पर उमा भारती ने शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग भी उठाई। 

विज्ञापन
Uma Bharti demanded from CM Yogi to change the name of Shahjahanpur
मंच पर उमा भारती, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व अन्य - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को बरेली के आंवला में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पड़ोसी जनपद के नाम पर कहा कि शाहजहांपुर अच्छा नहीं लगता। मुख्यमंत्री योगी से अनुरोध है कि इसके लिए कोई नया नाम प्रस्तावित कर दें। कहा कि गुलामी के दौर की याद दिलाने वाले किसी व्यक्ति के नाम पर जिले का नाम रहे यह अच्छा नहीं है। दोबारा यह नाम सुनना भी नहीं चाहती।

Trending Videos


उमा भारती ने कहा कि भाजपा ने लोधी समाज से दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं। लोधी समाज पहला समाज था जिसने भाजपा को प्लेटफॉर्म दिया है। इसके पहले भाजपा की छवि पिछड़ों के हितैषी के रूप में नहीं थी। लोधी समाज ने भाजपा को मंच दिया, जिसकी वजह से भाजपा अपना विस्तार कर सकी। भाजपा ने लोधी समाज का सम्मान रखा तो लोधियों ने भाजपा का मान रखा। लोधियों को ना चापलूसी आती है और ना साजिश करनी आती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कल्याण सिंह बब्बर शेर थे- उमा 
उन्होंने कहा कि अभी हम मथुरा और काशी के लिए कोर्ट में अर्जी दिए हैं। सुनवाई हो रही है। कोर्ट का आदेश हम मानेंगे। हमारे इष्ट के जन्मस्थान के लिए प्रमाण मांगा जा रहा है। कहा कि मीरबाकी ने हमारी विरासत पर कील ठोंकने का काम किया था। अस्मिता का अपमान करने के लिए ढांचे को गिराकर वहां इबादतघर बनाया था। हमने राष्ट्रीय अस्मिता को बचाने के लिए भव्य मंदिर का निर्माण कर फिर से गौरव को लौटाने का काम किया। कल्याण सिंह बब्बर शेर थे, जिन्होंने रामभक्तों का संरक्षण किया, अपनी सत्ता की चिंता नहीं की। 

यह भी पढ़ें- UP: पति पर दर्ज है हत्या की रिपोर्ट, प्रेमी संग पत्नी पहुंची थाने, बोली- जिंदा हूं... अब यह मेरा जीवनसाथी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति के नाम पर हिंदू समाज को बांटने का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। हमें इन चक्करों में नहीं पड़ना है। हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए पिछड़ों और दलितों को आगे आना होगा। समाज और सत्ता में उन्हें बराबर की भागीदारी देनी होगी। सत्ता, समाज और शासन में निर्णायक भागीदारी के लिए अटल बिहारी बाजपेयी ने बहुत काम किया था। 

Uma Bharti demanded from CM Yogi to change the name of Shahjahanpur
कार्यक्रम के मंच पर उमा भारती, मंत्री व नेतागण - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

केंद्रीय राज्यमंत्री बोले- लोधी समाज कभी धोखा नहीं देता 
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी बचपन में खेल खिलौनों से नहीं तलवार से ही खेला करती थीं। उन्होंने अपनी आख़िरी सांस तक राज्य और राज्य के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। लोधी समाज धोखा तो खा लेगा लेकिन धोखा नहीं देगा। लोधी समाज मेहनतकश समाज है। इतिहासकारों ने अवंतीबाई लोधी के साथ अन्याय किया है। हमारे शहीदों के साथ उन्होंने अन्याय किया है। आज समाज को क्रांतिकारियों की गौरव गाथा को जन-जन तक ले जाना है। गुलामी के चिह्नों को मिटाने का काम सरकार कर रही है, हम सबको एक साथ आकर इसका समर्थन करना चाहिए और महापुरुषों का मान बढ़ाने का काम करना है। 

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर आंवला में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण उमा भारती ने किया है। यह क्षत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आंवला में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी विवरण दिया। कहा कि लोधी समाज सबको साथ लेकर चलने वाला संगठन है। जिसने देश और प्रदेश के विकास में अपना अतुलनीय योगदान दिया है। लोधी समाज ने देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया है।
 

अखिलेश पर साधा निशाना 
धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं, हालांकि उनका पीडीए- परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। उनके दल में सबकुछ परिवार से ही है। उनकी सरकार में भी परिवार ही सबकुछ है। उनकी पार्टी गुंडों और अपराधियों का संरक्षण करती है। वे पिछड़ों के नामपर केवल परिवार का ही विकास करते हैं। पिछड़ों का सम्मान और स्वाभिमान भाजपा के हाथ ही है। भाजपा ने जो कहा है वो करके दिखाया है। 

सांसद एवं अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के अध्यक्ष साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की पूरी भूमिका कल्याण सिंह और उमा भारती के नेतृत्व में रची गई। उनके ही प्रयासों से आज भव्य मंदिर बनने से पूरे हिंदू समाज का मस्तक आज विश्व में ऊंचा हुआ है। यह लोधी समाज के नेता नहीं थे ये सबके नेता थे। अवंतीबाई ने सन सत्तावन में तलवार उठाई थी। कार्यक्रम को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, विधायक एवं अखिल भारतीय लोधी महासभा के अध्यक्ष विपिन कुमार डेविड और पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने भी संबोधित किया। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed