{"_id":"65-84812","slug":"Basti-84812-65","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीस पार्टी के वार्ड अध्यक्षाें ने दिया इस्तीफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीस पार्टी के वार्ड अध्यक्षाें ने दिया इस्तीफा
Basti
Updated Wed, 26 Mar 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
बस्ती। पीस पार्टी से इस्तीफा दे चुके नगर अध्यक्ष और वार्ड नंबर चार मुरलीजोत के सभासद के आवास पर मंगलवार को बड़ी संख्या में पीस पार्टी के पदाधिकारी जुटे। नगर महासचिव मारुत त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई बैठक में 25 वार्डों के अध्यक्षों ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इन लोगों ने बिना स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय लिए बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने का आरोप लगाया है।
अरशद मसूद की उपस्थिति में हुई बैठक में मारुत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नगर में पीस पार्टी को सक्रिय और संगठित करने वाले अरशद मसूद को जब उपेक्षित कर दिया गया तो बाकी लोगाें के साथ क्या बरताव होगा, समझा जा सकता है। कहा कि पार्टी में अब सामान्य कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही।
एजाज अहमद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना जिला इकाई को विश्वास में लिए बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इस स्थिति से निराश होकर अब हमारा पार्टी में बना रहना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम सभी आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से सामूहिक रूप से त्यागपत्र देते हैं।
त्यागपत्र देने वालों में शहजाद खान, मारुत त्रिपाठी, शैलेष पांडेय, राशिद खान, जावेद इकबाल, प्रमोद गुप्ता, गुलाम हुसैन, एजाज अहमद, अब्दुल कलाम, अब्दुल कादिर, सिराज अहमद, अफरोज खान, महबूब अली, इमरान अंसारी, लजीज अहमद, फरियाद अली, संजय कुमार, मुकेश, संतोष, रिजवान अंसारी, निसार अली आदि शामिल हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
अरशद मसूद की उपस्थिति में हुई बैठक में मारुत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नगर में पीस पार्टी को सक्रिय और संगठित करने वाले अरशद मसूद को जब उपेक्षित कर दिया गया तो बाकी लोगाें के साथ क्या बरताव होगा, समझा जा सकता है। कहा कि पार्टी में अब सामान्य कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजाज अहमद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना जिला इकाई को विश्वास में लिए बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इस स्थिति से निराश होकर अब हमारा पार्टी में बना रहना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम सभी आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से सामूहिक रूप से त्यागपत्र देते हैं।
त्यागपत्र देने वालों में शहजाद खान, मारुत त्रिपाठी, शैलेष पांडेय, राशिद खान, जावेद इकबाल, प्रमोद गुप्ता, गुलाम हुसैन, एजाज अहमद, अब्दुल कलाम, अब्दुल कादिर, सिराज अहमद, अफरोज खान, महबूब अली, इमरान अंसारी, लजीज अहमद, फरियाद अली, संजय कुमार, मुकेश, संतोष, रिजवान अंसारी, निसार अली आदि शामिल हैं।