{"_id":"686c279b4d016665d706daf3","slug":"a-shopkeeper-set-his-own-bike-on-fire-due-to-stress-basti-news-c-207-1-sgkp1006-139681-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: तनाव में दुकानदार ने खुद की बाइक में लगा दी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: तनाव में दुकानदार ने खुद की बाइक में लगा दी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन

महराजगंज (बस्ती)। क्षेत्र के खरथुआ चौराहे पर सोमवार सुबह आठ बजे दुकानदार ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी। बाइक जलती देख लोग जुट गए। कुछ देर में ही पूरी बाइक जल गई। पुलिस छानबीन में जुट गई।
हर्रैया थाना क्षेत्र गोपलापुर निवासी बिंदराम चौधरी पुत्र ज्ञान प्रकाश चौधरी की खरथुआ चौराहे पर भवन सामग्री की दुकान है। आसपास लोगों ने बताया कि इनकी दुकान अच्छी चलती थी। इधर, बाजार में काफी पैसा बकाया हो गया और नुकसान होता चला गया। लोग बताते हैं कि उसी तनाव में वह नशे की गिरफ्त में आ गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को नशे की हालत में वह अपनी ही बाइक से पेट्रोल पाइप खींच कर उसमें आग लगा दी।
पेट्रोल के कारण आग भड़क गई और धू-धू कर जलने लगी। कुछ देर में बाइक की टंकी फट गई जिससे डर कर लोग दूर भाग गए। दुकानदार बिंदराम चौधरी ने बताया कि रात में ट्रैक्टर लेकर जाते समय चौराहे पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सीमेंट की शीट से टकरा गया।
इससे नाराज लोगोंं उन्हें मारा-पीटा। पुलिस के मुताबिक, इन्हीं सब तनाव में उसने ऐसा कदम उठाया। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि बिंदराम चौधरी को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
हर्रैया थाना क्षेत्र गोपलापुर निवासी बिंदराम चौधरी पुत्र ज्ञान प्रकाश चौधरी की खरथुआ चौराहे पर भवन सामग्री की दुकान है। आसपास लोगों ने बताया कि इनकी दुकान अच्छी चलती थी। इधर, बाजार में काफी पैसा बकाया हो गया और नुकसान होता चला गया। लोग बताते हैं कि उसी तनाव में वह नशे की गिरफ्त में आ गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को नशे की हालत में वह अपनी ही बाइक से पेट्रोल पाइप खींच कर उसमें आग लगा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेट्रोल के कारण आग भड़क गई और धू-धू कर जलने लगी। कुछ देर में बाइक की टंकी फट गई जिससे डर कर लोग दूर भाग गए। दुकानदार बिंदराम चौधरी ने बताया कि रात में ट्रैक्टर लेकर जाते समय चौराहे पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सीमेंट की शीट से टकरा गया।
इससे नाराज लोगोंं उन्हें मारा-पीटा। पुलिस के मुताबिक, इन्हीं सब तनाव में उसने ऐसा कदम उठाया। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि बिंदराम चौधरी को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है।