सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   Additional SDM will investigate the JK Hospital case

Basti News: अतिरिक्त एसडीएम करेंगे जेके हॉस्पिटल प्रकरण की जांच

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती Updated Tue, 08 Jul 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
Additional SDM will investigate the JK Hospital case
बस्ती। जेके हॉस्पिटल प्रकरण हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है। सीएमओ की सिफारिश पर अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त उपजिलाधिकारी हृदय नाथ तिवारी नामित किए गए हैं। इसीलिए विभागीय टीम की जांच दो दिनों से ठप चल रही है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

मजिस्ट्रेट की निगरानी जांच की प्रक्रिया एक दो दिन में आगे बढ़ जाएगी। पहले विभागीय टीम ने जांच शुरू की थी लेकिन शिकायत कर्ता और विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने जांच टीम पर पक्षपात का आरोप लगा दिया था। इसके बाद सीएमओ ने टीम में एक अन्य बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह को शामिल कर दोबारा जांच कराई। अस्पताल के पीआईसीयू, एनआईसीयू और जनरल वार्ड सील करा दिया गया था। इसके बाद सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने जांच टीम में मजिस्ट्रेट को शामिल करने की सिफारिश डीएम से की थी। डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी हृदय नाथ तिवारी को जांच के लिए नामित किया गया। अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में संबंधित अस्पताल की जांच की जाएगी। 25 मई को सोनहा थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहा निवासी राधेश्याम ने अपने डेढ़ साल के बेटे के इलाज में अस्पताल के संचालक/ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके गौड़ पर लापरवाही बरतने एवं बीमारी छिपाने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी के बाद से यह मामला तूल पकड़ लिया। विभागीय जांच में तमाम अनियमितताएं भी सामने आ चुकी है। इसकी वजह से जांच टीम को अस्पताल के कुछ वार्ड सील करने पड़े। इस अस्पताल का नवीनीकरण अभी लटका है।
जांच अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट नामित हैं। उनके समक्ष अब तक की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके आगे कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed