{"_id":"67df15117c75c6b6c3054fec","slug":"a-pistol-factory-operating-in-a-tin-shed-was-caught-eight-people-including-the-kingpin-were-arrested-basti-news-c-7-1-gkp1032-878169-2025-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: इस जिले में टिनशेड के नीचे चल था 'मौत का व्यापार', सरगना समेत 8 गिरप्तार- जानिए आखिर कैसे आए पकड़ में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इस जिले में टिनशेड के नीचे चल था 'मौत का व्यापार', सरगना समेत 8 गिरप्तार- जानिए आखिर कैसे आए पकड़ में
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Sun, 23 Mar 2025 01:22 AM IST
सार
मुखबिर ने एसओ जनार्दन प्रसाद को बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के परसहिया जिगिना देव गांव का मंजीत विश्वकर्मा अपने घर के पास टिन शेड लगाकर उसके भीतर असलहे की फैक्टरी चला रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर एसओ कलवारी जनार्दन प्रसाद, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने टीम के साथ दबिश दी।
विज्ञापन
कलवारी पुलिस के हत्थे चढ़े असलहा फैक्ट्री चलाने के आरोपी
- फोटो : स्त्रोत-पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
बस्ती के कलवारी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लालगंज थाना क्षेत्र के परसहिया गांव के बाहर सूनसान जगह पर चल रही तमंचा बनाने की अवैध फैक्टरी का खुलासा किया है। इसे बनाने वाले गिरोह के सरगना ने घर के पास अड्डा बना रखा था।
मौके से 10 पिस्टल, तमंचे, 10 कारतूस व असलहा बनाने में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए। पुलिस टीम ने थन्हवा मुड़ियारी गांव के मोड़ से सरगना सहित गिरोह के आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया है। खुलासा करने वाली टीम को एसपी अभिनंदन की तरफ से 25 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पुलिस लाइंस सभागार में एएसपी ओपी सिंह ने सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी व सीओ हर्रैया अनिल कुमार सिंह के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरोह के गुर्गे सौ से ज्यादा अवैध तमंचे अब तक बनाकर बेच चुके हैं।
एएसपी ने बताया कि मुखबिर ने एसओ जनार्दन प्रसाद को बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के परसहिया जिगिना देव गांव का मंजीत विश्वकर्मा अपने घर के पास टिन शेड लगाकर उसके भीतर असलहे की फैक्टरी चला रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर एसओ कलवारी जनार्दन प्रसाद, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने टीम के साथ दबिश दी।
वहां छिपाए हुए असलहे बरामद किए गए। वहां से मिली सूचना के आधार पर थन्हवा-मुड़ियारी गांव के मोड़ पर सरगना मंजीत विश्वकर्मा के अलावा उसका भाई संजीत विश्वकर्मा के अलावा शिवा पटवा, निकित चौधरी, राशिद खान उर्फ गुड्डू, करन जायसवाल, रहमान अली उर्फ बाबा और विशाल कुमार को सुबह 5:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।