{"_id":"697e53887cd3c3f188018e5d","slug":"a-shopkeeper-slipped-and-fell-in-the-water-on-the-road-breaking-his-leg-and-seriously-injuring-his-companion-basti-news-c-207-1-bst1006-152318-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: सड़क पर लगेे पानी में फिसल कर गिरा दुकानदार, पैर टूटा, साथी गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: सड़क पर लगेे पानी में फिसल कर गिरा दुकानदार, पैर टूटा, साथी गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
बभनान। गौर रोड पर पक्की सड़क पर पानी जमा होने से घर से दुकान आ रहा रहे दुकानदार व उसके साथी फिसल कर गिर गए। हादसे में दुकानदार का बाया पैर टूट गया वहीं उसके साथी के सिर में गंभीर चोट आई जिसे बस्ती के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के पटेल नगर वार्ड निवासी हरेंद्र वर्मा (28) वर्ष अपने ही वार्ड के अपने साथी आदर्श शर्मा (25) वर्ष के साथ शुक्रवार रात 10 बजे घर से दुकान पर किसी काम के लिए आ रहा थे। अभी वह गौर रोड पर पेट्रोल पंप तिराहे के पास पहुंचा थे कि नाली का पानी पक्की सड़क पर जमा होने से उनकी बाइक फिसल गई, हेलमेट न पहने होने के चलते आदर्श शर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी।
सूचना के बाद चौकी प्रभारी बभनान मौके पर पहुंच गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर लाया गया, जहां से आदर्श शर्मा को मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर किया गया। जबकि हरेंद्र वर्मा का बस्ती की निजी चिकित्सालय में इलाज हो रहा है।
चौकी प्रभारी बभनान अजय नाथ कनौजिया ने बताया कि देर रात हुए हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। दोनों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के पटेल नगर वार्ड निवासी हरेंद्र वर्मा (28) वर्ष अपने ही वार्ड के अपने साथी आदर्श शर्मा (25) वर्ष के साथ शुक्रवार रात 10 बजे घर से दुकान पर किसी काम के लिए आ रहा थे। अभी वह गौर रोड पर पेट्रोल पंप तिराहे के पास पहुंचा थे कि नाली का पानी पक्की सड़क पर जमा होने से उनकी बाइक फिसल गई, हेलमेट न पहने होने के चलते आदर्श शर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद चौकी प्रभारी बभनान मौके पर पहुंच गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर लाया गया, जहां से आदर्श शर्मा को मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर किया गया। जबकि हरेंद्र वर्मा का बस्ती की निजी चिकित्सालय में इलाज हो रहा है।
चौकी प्रभारी बभनान अजय नाथ कनौजिया ने बताया कि देर रात हुए हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। दोनों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
