{"_id":"697e549afdba02d12505303b","slug":"dont-be-afraid-in-any-troubletake-help-from-the-police-basti-news-c-207-1-bst1006-152283-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: किसी भी परेशानी में डरें नहीं...पुलिस की लें मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: किसी भी परेशानी में डरें नहीं...पुलिस की लें मदद
विज्ञापन
हर्रैया में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मौजूद विद्यार्थी। संवाद
विज्ञापन
हर्रैया। थान्हा खास स्थित राम कुमार विक्रम सिंह इंटर काॅलेज में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी एसपी स्वर्णिमा सिंह ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्य प्रणाली और अपराध नियंत्रण के लिए बने कानून, हेल्प लाइन नंबरों व पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी परेशानी में डरें नहीं बल्कि पुलिस की मदद लें। इस दौरान कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक के 150 विद्यार्थी मौजूद रहे।
स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि पहले की तुलना में आज की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव आया है। शासन स्तर से अपराध नियंत्रण के लिए हेल्पलाइन नंबर व एप जारी करने से लोगों को लाभ मिल रहा है। लोगों के सहयोग से ही अपराध नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को 1090, 112, 1076 हेल्पलाइन नंबर के जरिये मिलने वाली त्वरित सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराने के लिए थानों का भ्रमण कराने का सुझाव भी दिए। महिला अपराध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कानून समाज में महिलाओं को बराबरी का हक देता है। अपने प्रति होने वाले किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी बेझिझक पुलिस को दें।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बढ़ते साइबर अपराध व उससे सुरक्षा के पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि इंटरनेट के युग में सावधानी ही बचाव का माध्यम है। मोबाइल का प्रयोग करते हुए अनजान नंबरों पर बातचीत न करें। जालसाज बात करते हुए आपके बैंक खाते की रकम को उड़ा सकते हैं। प्रलोभन दिए जाने वाले लिंक को ओपन न करें।
अपराधियों द्वारा ए आई तकनीक से किए जा रहे डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं में सावधान रहते हुए डरे नहीं बल्कि पुलिस को सूचित करें।उन्होंने बाल व किशोर संरक्षण कानून के बारे में जानकारी दी। एक छात्रा के अनुरोध पर प्रभारी निरीक्षक ने वसंत मौसम पर कविता सुनाई। विद्यालय के डायरेक्टर अंबरीष विक्रम सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ सीओ व प्रभारी निरीक्षक का माला पहनाकर स्वागत किया।
-- -- -- -- -- -
विद्यार्थी बोले-
अमर उजाला के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को कानून की जानकारी के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने व समझने का अवसर प्राप्त हुआ।महिला अपराधों से जुड़ी जानकारी ज्ञान वर्धन करने वाली है।
-अनामिका त्रिपाठी, छात्रा
छात्रों व युवाओं के लिए पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम लाभदायक है। इससे अपराध की प्रकृति व उससे सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्राप्त करके समाज को जागरूक करने में मदद मिलेगी। साइबर अपराधों की जानकारी सभी के लिए महत्वपूर्ण है।
- आलोक नारायण शुक्ल, छात्र
Trending Videos
स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि पहले की तुलना में आज की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव आया है। शासन स्तर से अपराध नियंत्रण के लिए हेल्पलाइन नंबर व एप जारी करने से लोगों को लाभ मिल रहा है। लोगों के सहयोग से ही अपराध नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को 1090, 112, 1076 हेल्पलाइन नंबर के जरिये मिलने वाली त्वरित सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराने के लिए थानों का भ्रमण कराने का सुझाव भी दिए। महिला अपराध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कानून समाज में महिलाओं को बराबरी का हक देता है। अपने प्रति होने वाले किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी बेझिझक पुलिस को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बढ़ते साइबर अपराध व उससे सुरक्षा के पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि इंटरनेट के युग में सावधानी ही बचाव का माध्यम है। मोबाइल का प्रयोग करते हुए अनजान नंबरों पर बातचीत न करें। जालसाज बात करते हुए आपके बैंक खाते की रकम को उड़ा सकते हैं। प्रलोभन दिए जाने वाले लिंक को ओपन न करें।
अपराधियों द्वारा ए आई तकनीक से किए जा रहे डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं में सावधान रहते हुए डरे नहीं बल्कि पुलिस को सूचित करें।उन्होंने बाल व किशोर संरक्षण कानून के बारे में जानकारी दी। एक छात्रा के अनुरोध पर प्रभारी निरीक्षक ने वसंत मौसम पर कविता सुनाई। विद्यालय के डायरेक्टर अंबरीष विक्रम सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ सीओ व प्रभारी निरीक्षक का माला पहनाकर स्वागत किया।
विद्यार्थी बोले-
अमर उजाला के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को कानून की जानकारी के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने व समझने का अवसर प्राप्त हुआ।महिला अपराधों से जुड़ी जानकारी ज्ञान वर्धन करने वाली है।
-अनामिका त्रिपाठी, छात्रा
छात्रों व युवाओं के लिए पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम लाभदायक है। इससे अपराध की प्रकृति व उससे सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्राप्त करके समाज को जागरूक करने में मदद मिलेगी। साइबर अपराधों की जानकारी सभी के लिए महत्वपूर्ण है।
- आलोक नारायण शुक्ल, छात्र
