{"_id":"6966a4915cacd3d0790a555e","slug":"a-teenage-girl-died-after-eating-pesticide-that-was-mixed-with-wheat-basti-news-c-207-1-bst1006-151201-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: गेहूं में रखा कीटनाशक खाने से किशोरी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: गेहूं में रखा कीटनाशक खाने से किशोरी की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरपुर। थाना क्षेत्र के अमिलहा गांव में सोमवार की दोपहर को गेहूं में रखा कीटनाशक खाने से संदिग्ध हालत में किशोरी (17) की मौत हो गई। घर वालों का कहना है कि किशोरी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार, अमिलहा गांव निवासी वसी मोहम्मद की चार बेटियों की शादी हो चुकी है। रुखसार की शादी नहीं हुई थी। रुखसार के दो भाई हैं। बड़े भाई अरमान ने गांव में दुकान खोल रखी है, जबकि छोटा भाई सलमान पिता के साथ मुंबई में रहता है।
घर वालों ने बताया कि मां के सिर में गंभीर चोट लगने से ऑपरेशन हुआ है वह बिस्तर पर रहती हैं। सोमवार को भाभी बकरी चराने गई थी और भाई दुकान पर था। दोपहर में रुखसार गेहूं साफ करने के दौरान गेहूं से कीटनाशक निकालकर खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो बिस्तर पर पड़ी मां के शोर मचाया। मौके पर आसपास की महिलाएं जुट गईं और भाई को सूचना दी। आनन-फानन में रुखसार को पीएचसी बहादुरपुर ले गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने कैली हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार की शाम को रुखसार की मौत हो गई।
थानेदार गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कीटनाशक खाने से किशोरी की मौत हुई है। किशोरी की मौत की वजह जानने के लिए तफ्तीश की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, अमिलहा गांव निवासी वसी मोहम्मद की चार बेटियों की शादी हो चुकी है। रुखसार की शादी नहीं हुई थी। रुखसार के दो भाई हैं। बड़े भाई अरमान ने गांव में दुकान खोल रखी है, जबकि छोटा भाई सलमान पिता के साथ मुंबई में रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर वालों ने बताया कि मां के सिर में गंभीर चोट लगने से ऑपरेशन हुआ है वह बिस्तर पर रहती हैं। सोमवार को भाभी बकरी चराने गई थी और भाई दुकान पर था। दोपहर में रुखसार गेहूं साफ करने के दौरान गेहूं से कीटनाशक निकालकर खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो बिस्तर पर पड़ी मां के शोर मचाया। मौके पर आसपास की महिलाएं जुट गईं और भाई को सूचना दी। आनन-फानन में रुखसार को पीएचसी बहादुरपुर ले गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने कैली हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार की शाम को रुखसार की मौत हो गई।
थानेदार गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कीटनाशक खाने से किशोरी की मौत हुई है। किशोरी की मौत की वजह जानने के लिए तफ्तीश की जा रही है।