सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   The family had diverted the course of the investigation...the tantric's diary revealed the secret of the murder.

Basti News: परिवार ने मोड़ दिया था जांच का रूख...तांत्रिक की डायरी ने खोला हत्या का राज

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:30 AM IST
विज्ञापन
The family had diverted the course of the investigation...the tantric's diary revealed the secret of the murder.
विज्ञापन
बस्ती। तांत्रिक हत्याकांड के खुलासे में पुलिस को बहुत माथा-पच्ची करनी पड़ी। शुरुआत में तांत्रिक के परिजनों ने उसके दो चेलों पर शक जाहिर कर मामले को एक अलग ही मोड़ दे दिया था। इस लाइन पर पुलिस ने काम किया तो दोनों चेलों की भूमिका संदिग्ध नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश का तरीका बदल दिया। छानबीन के दौरान तांत्रिक के घर से उसकी डायरी पुलिस के हाथ लग गई। इसमें उसके पास सोखइती कराने आने वाले कुछ लोगों के नाम व नंबर लिखा था। पुलिस ने तांत्रिक के डायरी पर ही केंद्रित होकर जांच आगे बढ़ाई तब जाकर आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई।
Trending Videos

दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमहरी गांव के खूनी टोला में तांत्रिक रामजीत (58) की 26 दिसंबर की रात तीन अज्ञात लोगों ने उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक से भाग निकले थे। इनकी मौके पर पहचान नहीं हो सकी थी। घटना के दूसरे दिन तांत्रिक के मझले बेटे दिनेश ने दुबौलिया थाने में दो चेलों के खिलाफ शक के आधार पर हत्या की एफआईआर भी दर्ज करा दी। पुलिस ने पहले परिजन के बताए हुए किस्से पर काम करना शुरू किया। दोनों चेले हिरासत में लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सघन पूछताछ के दौरान घटना में चेलों की संलिप्तता का कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगा। फिर पुलिस ने तफ्तीश की दिशा बदल दी। परिजनों से संपर्क में रहकर पुलिस ने तांत्रिक के संबंधों का विवरण खंगालने में जुट गई। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को तांत्रिक की डायरी उपलब्ध कराई। इसमें 10-12 लोगों का नाम और नंबर पुलिस के हाथ लगा।
बताया गया कि यह लोग तांत्रिक से सोखइती कराने आते थे। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर अन्य सोखइती कराने वालों का पता लगाने लगी। इसी बीच पता चला कि थाना क्षेत्र के खदरा उपाध्याय निवासी लवकुश उर्फ लालचंद का परिवार भी तांत्रिक के संपर्क में रहाता था। पता चला कि तांत्रिक लवकुश की बड़ी बहन काे झाड़-फूंक करने के बहाने अपने झांसे ले लिया था। लवकुश के परिवार को इसका पता चला तो उसकी शादी कर दी।
इसके बाद उसकी छोटी बहन की मानसिक स्थिति खराब होने लगी। दो-तीन बार छोटी बहन का भी झाड़-फूंक उसी तांत्रिक से कराया गया। लवकुश को यह बात खटकने लगी। उसे लगा कि तांत्रिक काफी पहुंचा हुआ व्यक्ति है और पूरे घर को अपने वश में कर लिया है। इसी के बाद वह तांत्रिक को ठिकाने लगाने की साजिश रचनी करनी शुरू कर दी। इस वजह से वह तांत्रिक के घर काफी दिनों से आना-जाना भी बंद कर दिया था। इसका पता चलते ही पुलिस का लवकुश पर संदेह और गहरा हो गया। कड़ाई से पूछताछ में लवकुश ने हत्या का पूरा राज उगल दिया।
------------
एक लाख में दी थी तांत्रिक की सुपारी
घटना के मुख्य आरोपी लवकुश ने साजिश के तहत विवेक चौधरी, सजरे आलम, अरुण कुमार से संपर्क कर तांत्रिक को जान से मारने के लिए एक लाख में सुपारी दी थी। घटना के दिन लवकुश पहले खुद अकेले बाइक से और विवेक, सजरे आलम, अरुण कुमार बाइक से शाम करीब छह बजे तांत्रिक के घर पहुंचे। तब वहां अलाव जल रहा था और कुछ लोग बैठे हुए थे। इसलिए लवकुश कुछ देर तक रुकने के बाद तीनों को लेकर चला आया। पुलिस के अनुसार, आरोपी दोबारा करीब दो से ढाई घंटे बाद रात में तांत्रिक के घर तीनों को लेकर पहुंचा, तब तांत्रिक अपने झोपड़ी के घर में सोता हुआ मिला। इसके बाद आरोपियों ने उसकी करीब से पहचान करके मुंह पर असलहा सटाकर गोली मार दी। इस मामले में लवकुश और सुपारी किलर लारा निवासी सजरे आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जबकि दो अन्य अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।
कोट
तांत्रिक हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस मामले में असल आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी माथा पच्ची करनी पड़ी। पुलिस ने जांच के दौरान अलग लीक तैयार की। तब जाकर सफलता मिल पाई। घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
-संजय सिंह, सीओ कलवारी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed