{"_id":"68c9bad58626e450280382e5","slug":"action-on-illegal-vehicles-stopped-basti-news-c-207-1-bst1005-144004-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बस्ती। एआरएम और एआरटीओ के बीच तालमेल फिर बिगड़ गया है। इससे डग्गामार वाहन संचालक एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। वह परमिट शर्तों का उल्लंघन कर राष्ट्रीयकृत मार्गों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। इससे रोडवेज की आय को चूना लग रहा है। अनाधिकृत वाहनों से रोडवेज सेवा प्रभावित हो रही है।
बताया गया कि इससे रोडवेज को बड़े पैमाने पर नुकसान सहना पड़ रहा है। एक पखवाड़े से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान ठप है। एआरटीओ के नेतृत्व में पहले डग्गामार वाहनों पर बाहरी सवारी बैठाने पर कार्रवाई की गई थी। इससे रोडवेज की आय सुधरी थी, लेकिन अब फिर डग्गामार वाहन संचालकों के सक्रिय होने से सवारी कम मिल रही है। एआरटीओ का कहना है कि पूर्व में कई बसों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया था। फिर से अभियान चलाया जाएगा। रोडवेज के अनुसार परमिट शर्तों का उल्लंघन कर बड़ेवन, मूड़घाट और मनौरी, पाॅलीटेक्निक चौराहा और हड़िया से सवारी डग्गामार भर ले जा रहे। इससे रोडवेज को पर्याप्त सवारी नहीं मिल पा रही है। संवाद

बताया गया कि इससे रोडवेज को बड़े पैमाने पर नुकसान सहना पड़ रहा है। एक पखवाड़े से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान ठप है। एआरटीओ के नेतृत्व में पहले डग्गामार वाहनों पर बाहरी सवारी बैठाने पर कार्रवाई की गई थी। इससे रोडवेज की आय सुधरी थी, लेकिन अब फिर डग्गामार वाहन संचालकों के सक्रिय होने से सवारी कम मिल रही है। एआरटीओ का कहना है कि पूर्व में कई बसों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया था। फिर से अभियान चलाया जाएगा। रोडवेज के अनुसार परमिट शर्तों का उल्लंघन कर बड़ेवन, मूड़घाट और मनौरी, पाॅलीटेक्निक चौराहा और हड़िया से सवारी डग्गामार भर ले जा रहे। इससे रोडवेज को पर्याप्त सवारी नहीं मिल पा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन