{"_id":"68c86b314c16463da6080f64","slug":"danger-of-accident-due-to-pit-in-the-middle-of-culvert-basti-news-c-207-1-sgkp1006-143912-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पुलिया के बीच में गड्ढे से हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पुलिया के बीच में गड्ढे से हादसे का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन

दुर्घटना को दावत देता सड़क के बीच का गड्ढा- संवाद
विज्ञापन
बनकटी। देईसाड़-बानपुर मार्ग को जोड़ने वाले घुघसा संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया के बीचोबीच गड्ढे से हादसे का खतरा है। करीब दो वर्ष पूर्व पुलिया की छत टूट गई थी, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इसे ठीक नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह संपर्क मार्ग गांव के लोगों और स्कूली बच्चों की आवाजाही का मुख्य रास्ता है। दिन में तो लोग किसी तरह गड्ढे से बचकर निकल जाते हैं, लेकिन रात में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका अधिक रहती है। कई बाइक चालक अब तक गड्ढे में फंसकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया।
प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण लालाजी चौधरी, रामपराग चौधरी, गिरजेश चौधरी व शुभम सिंह ने गड्ढे को भरवाने की मांग की। बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जेई से जांच कराकर संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।

Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि यह संपर्क मार्ग गांव के लोगों और स्कूली बच्चों की आवाजाही का मुख्य रास्ता है। दिन में तो लोग किसी तरह गड्ढे से बचकर निकल जाते हैं, लेकिन रात में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका अधिक रहती है। कई बाइक चालक अब तक गड्ढे में फंसकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण लालाजी चौधरी, रामपराग चौधरी, गिरजेश चौधरी व शुभम सिंह ने गड्ढे को भरवाने की मांग की। बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जेई से जांच कराकर संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।