{"_id":"697bbf42d421f3636504ed0b","slug":"doctors-are-not-happy-with-ultrasound-centers-applications-for-doctor-replacement-have-increased-basti-news-c-207-1-bst1005-152150-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: डॉक्टरों को रास नहीं आ रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर, चिकित्सक बदलने की अर्जियां बढ़ीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: डॉक्टरों को रास नहीं आ रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर, चिकित्सक बदलने की अर्जियां बढ़ीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। जुगाड़ के सहारे चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर पंजीकृत डॉक्टर अपनी डिग्री लेकर वापस चले जा रहे हैं। इससे सेंटर के संचालन पर रोक लगने की नौबत आ जा रही है। इससे पहले, सेंटरों के संचालक सीएमओ कार्यालय को डॉक्टर बदलने की अर्जी देकर खुद का बचाव करते दिख रहे हैं।
जिले में संचालित कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीयन खत्म हो गया है। ऐसे में वह नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं। मानक पूरा मिलने के बाद ही पुन: पंजीकरण किया जाएगा, अन्यथा आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
जनपद में कुल 118 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं। पंजीयन पांच साल तक पंजीयन वैध होता है। उसके बाद नवीनीकरण कराना पड़ता है। पंजीयन खत्म होने के बाद 30 दिन के भीतर नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। नवीनीकरण के लिए अब तक कुल छह आवेदन आए हैं। इन सेंटरों का विभाग भौतिक सत्यापन करेगा। मानक मिलने पर उनका नवीनीकरण किया जाएगा। सत्यापन के दौरान चिकित्सक की डिग्री, उपकरण, सुविधाएं सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
सिटी लाइफ डायग्नोस्टिक कुदरहा, आकृति डायग्नोस्टिक सेंटर कुदरहा, पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर भानपुर, स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर गांधीनगर, हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर कटेश्वर पार्क के सामने व सुनीता चौधरी मेडिकल सेंटर जिगिना का नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आया है। सात नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीयन के लिए आवेदन आया है।
सीएमओ डाॅ. राजीव निगम ने बताया कि नवीनीकरण व नए पंजीयन के लिए जो आवेदन आए हैं, उनका भौतिक सत्यापन टीम बनाकर कराएंगे। मानक पर खरे उतरने वाले सेंटरों का पंजीयन के लिए बोर्ड बैठक में फाइल प्रस्तुत करेंगे।
Trending Videos
जिले में संचालित कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीयन खत्म हो गया है। ऐसे में वह नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं। मानक पूरा मिलने के बाद ही पुन: पंजीकरण किया जाएगा, अन्यथा आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में कुल 118 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं। पंजीयन पांच साल तक पंजीयन वैध होता है। उसके बाद नवीनीकरण कराना पड़ता है। पंजीयन खत्म होने के बाद 30 दिन के भीतर नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। नवीनीकरण के लिए अब तक कुल छह आवेदन आए हैं। इन सेंटरों का विभाग भौतिक सत्यापन करेगा। मानक मिलने पर उनका नवीनीकरण किया जाएगा। सत्यापन के दौरान चिकित्सक की डिग्री, उपकरण, सुविधाएं सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
सिटी लाइफ डायग्नोस्टिक कुदरहा, आकृति डायग्नोस्टिक सेंटर कुदरहा, पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर भानपुर, स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर गांधीनगर, हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर कटेश्वर पार्क के सामने व सुनीता चौधरी मेडिकल सेंटर जिगिना का नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आया है। सात नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीयन के लिए आवेदन आया है।
सीएमओ डाॅ. राजीव निगम ने बताया कि नवीनीकरण व नए पंजीयन के लिए जो आवेदन आए हैं, उनका भौतिक सत्यापन टीम बनाकर कराएंगे। मानक पर खरे उतरने वाले सेंटरों का पंजीयन के लिए बोर्ड बैठक में फाइल प्रस्तुत करेंगे।
